Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर‘ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में सभी सितारों के काम की तारीफ हो रही है, खासतौर पर अक्षय खन्ना के हिस्से काफी तारीफ आई है। अब इस फिल्म पर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। रोहित शेट्टी ने आदित्य धर के निर्देशन और फिल्म की खूब तारीफ की है।

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए निर्देशक आदित्य धर के साथ फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ की है। रोहित लिखते हैं: ‘आदित्य धर और टीम को सलाम…आपने एक मॉन्स्टर बनाया है। रणवीर मेरे भाई… ‘अपना टाइम आ गया’। अक्षय खन्ना को एक एक्टर के तौर पर वो प्यार और सम्मान मिलते देखकर खुशी हो रही है, जिसके वे सालों से हकदार थे’।

रोहित ने आगे लिखा कि उन्हें अभी भी ‘उरी’ की रिलीज से पहले की वो रात याद है, जब वो आदित्य धर के साथ फिल्म देख रहे थे। रोहित ने कहा कि एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर ‘उरी’ से ‘धुरंधर’ तक का आपका सफर बहुत प्रेरित करने वाला है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरे भाई। ये नया हिंदी सिनेमा है, अब ये घुसकर मरेगा। 19 मार्च का इंतजार है’। दरअसल 19 मार्च को धुरंधर का सीक्वल रिलीज होने वाला है।

FA9LA Song Lyrics Meaning: वायरल हो रहा ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की एंट्री वाला गाना, जानें क्या है इसका असली मतलब

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने भी धुरंधर की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ”अभी-अभी धुरंधर देखी। क्या शानदार फ़िल्म है! बेहतरीन अभिनय, सबसे उम्दा तकनीकी काम और धमाकेदार साउंडट्रैक्स। मेरे भाई रणवीर सिंह की मैगनेटिक मौजूदगी—वे अपनी जबरदस्त बहुमुखी प्रतिभा से पूरी फ़िल्म में छा गए। अक्षय खन्ना जी का करिश्माई अंदाज़, और संजय दत्त, आर माधवन गरू, अर्जुन रामपाल गरू और सभी कलाकारों की दमदार उपस्थिति देखने लायक रही। सारा अर्जुन की प्यारी मौजूदगी ने भी मन जीत लिया।

पूरी टीम—तकनीशियनों, कलाकारों, क्रू, ज्योति देशपांडे जी और जियो स्टूडियोज को ढेर सारी बधाइयाँ। और हां… इस जहाज़ के कैप्टन, कमाल के और शानदार फ़िल्ममेकर आदित्य धर गरू—आपने पूरे स्वैग के साथ एक बेहतरीन फ़िल्म पेश की है।

मुझे फ़िल्म बेहद पसंद आई! आप भी बस देखिए और मज़ा लीजिए, गाइज़…’

फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल का भी ऐलान हो गया है, ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर यश की ‘टॉक्सिक’ से होगा। ‘धुरंधर’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। फिल्म के एक्शन सीन की तारीफ हो रही है और फिल्म 7वें दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कंगना रनौत पर कसा तंज, पॉलिटिकल पार्टी करती हैं एक्टर्स का इस्तेमाल: ‘आज़ादी 2014 में नहीं मिली थी’