मेगा-हिट फिल्म ‘धुरंधर’, जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, उसे कुछ डायलॉग और शब्दों को म्यूट करने के बाद दोबारा रिलीज किया गया है। खबर थी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके मेकर्स को कुछ बदलाव करने के लिए कहा था। आईबी मंत्रालय ने 1 जनवरी से मौजूदा प्रिंट को अपडेटड प्रिंट से बदलने के निर्देश दिए थे। हालांकि मेकर्स की ओर से दिए बयान में कुछ और कहा गया है।
पीटीआई के मुताबिक उन्हें दी गई जानकारी में बताया गया कि आदित्य धर फिल्म्स ने ये बदलाव खुद करने का फैसला किया था और इस बात पर जोर दिया कि इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया था। फिल्म निर्माताओं ने इन बदलावों के साथ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से संपर्क किया था। इन बदलावों में ‘बलोच’ और ‘इंटेलिजेंस’ जैसे शब्दों वाले संवादों को म्यूट करना शामिल था, क्योंकि कथित तौर पर इन्हें कुछ समुदायों द्वारा आपत्तिजनक माना गया था।
बता दें कि 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म, रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित है। जो अपराधियों और हथियार तस्करों के एक स्थानीय गिरोह में घुसपैठ करता है। फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत को बलोच समुदाय के एक नेता के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में बलोच लोगों को रहमान को हथियार सप्लाई करते हुए दिखाया गया है, जिन्हें वह आगे भारत में आतंकी हमलों के लिए आईएसआई (ISI) को बेच देता है।
यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद नहीं रणवीर सिंह थे पहली पसंद, Dhurandhar स्टार ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धुरंधर’ कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 29 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 29वें दिन भारत में 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह आंकड़ा 28वें दिन की कमाई के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्शाता है, लेकिन फिल्म अब भी स्थिर रफ्तार से अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है।
इसके साथ ही फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 747.75 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भारत में ‘धुरंधर’ का ग्रॉस कलेक्शन 897.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि विदेशी बाजारों से फिल्म ने 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह, थिएटर में रिलीज के 29 दिनों बाद ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,162.25 करोड़ रुपये हो गया
