Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ खूब पसंद की जा रही है। माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को बहुत फायदा मिला और दूसरे वीकेंड फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है। मगर फिल्म के टीज़र रिलीज के वक्त से ही लोगों को एक बात खटक रही है- रणवीर सिंह का 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करना।
6 जुलाई 1985 को पैदा हुए रणवीर सिंह 40 साल के हैं वहीं 18 जून 2005 को पैदा हुई अभिनेत्री सारा अर्जुन सिर्फ 20 साल की हैं। उम्र का ये अंतर लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसके पीछे की वजह बताई है।
मुकेश छाबड़ा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मुझे बहुत क्लियर ब्रीफ मिली थी। लड़का हमजा, लड़की को फंसाने की कोशिश कर रहा है, इसलिए हम जानते हैं कि हमें 20-21 साल की यंग लड़की चाहिए।”
Dhurandhar: 15 की उम्र में मां की हत्या, 21 में ल्यारी का ‘किंग’- असली रहमान डकैत की खौफनाक कहानी
मुकेश छाबड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 26-27 साल के ग्रुप में अच्छी अभिनेत्रियां नहीं हैं लेकिन फिल्म में उम्र का ये फर्क दिखाना जरूरी थी। हर चीज लोगों को समझा नहीं सकते, लेकिन जब मैंने उम्र के अंतर को पढ़ा था तो मुझे भी हंसी आई थी। फिल्म के ब्रीफ के हिसाब से ये बिल्कुल ठीक है।
फिल्म में एक जगह इस बात का जिक्र भी होता है जहां लड़की के पिता रणवीर से कहते हैं कि सिर्फ 19 की है वो और तू 30-32 का तो होगा। यानी कि निर्देशक भी ये बात साफ करना चाहते थे कि लोगों को समझ में आ जाए कि दोनों के बीच उम्र का फासला है, और इसलिए फिल्म में कम उम्र की अभिनेत्री की कास्टिंग हुई है।
Also Read: ₹400 करोड़ की ओर बढ़ती ‘धुरंधर’, जानिए Day 10 कलेक्शन
