रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 40 दिन बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई है। इस बार रणवीर सिंह अपने आम चुलबुले और एनर्जेटिक अंदाज से हटकर एक कहीं ज्यादा गंभीर और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। अब ये फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर आने के लिए भी तैयार है।

जो लोग सिनेमाघरों के बजाय घर पर फिल्म देखना पसंद करते हैं, उनके लिए ‘धुरंधर’ की डिजिटल रिलीज को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है। फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर नई जानकारी सामने आई है। अब जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है।

जानें क्या है अपडेट?

ओटीटीप्ले के अनुसार, ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को ओटीटी पर उपलब्ध होगी। हालांकि, नेटफ्लिक्स और फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स पर आने के कारण, फिल्म के अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने की संभावना काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: 41वें दिन भी जारी ‘धुरंधर’ का जलवा, 1200 करोड़ के पार पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि ‘धुरंधर’ को इसकी मजबूत कहानी और शानदार तरीके से फिल्माए गए एक्शन सीक्वेंस के लिए सराहना मिल रही है। हालांकि, फिल्म की तीन घंटे से ज्यादा की लंबाई दर्शकों के बीच बहस का बड़ा मुद्दा बनी हुई है। जहां कुछ लोगों को फिल्म की अवधि लंबी लग रही है, वहीं कई दर्शकों का मानना है कि कहानी इतनी दिलचस्प है कि यह पूरे समय बांधे रखती है।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना ने किया है कास्टिंग काउच का सामना, एक्टर्स को गे डायरेक्टर्स संग काम करने पर लगता है डर

क्या है फिल्म की कहानी?

‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के किरदार धुरंधर की कहानी है, जो एक कैद में बंद अपराधी है। उसकी जिंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल जाती है, जब आर. माधवन द्वारा निभाया गया आईबी चीफ अजय सान्याल उसे एक बेहद खतरनाक गुप्त मिशन पर भेजता है। फर्जी पहचान के साथ उसे कराची पहुंचाया जाता है, जहां उसे कुख्यात और जानलेवा ल्यारी इलाके में कदम रखना पड़ता है। अपराध की इस अंधेरी दुनिया में धीरे-धीरे अपनी जगह बनाते हुए उसका मकसद एक ऐसे घातक नेटवर्क को तोड़ना होता है, जो आतंकवादी संगठनों और आईएसआई के बीच कड़ी का काम कर रहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें…