Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘धुरंधर’ रबॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, अगर किसी वजह से आप थियेटर जाकर ये फिल्म नहीं देख पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज होगी। चलिए आपको बताते हैं कब से आप ओटीटी पर ये फिल्म देख सकते हैं और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म संग धुरंधर की डील हुई है।
नेटफ्लिक्स संग हुई धुरंधर की ओटीटी डील
फिल्म की रिलीज से पहले से ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के साथ साफ हो गया कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्ममेकर आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक बड़ा करार किया है। फिल्म की स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स ने 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अदा की है।
धुरंधर दो पार्ट में आएगी और दोनों ही पार्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 130 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने दोनों पार्ट के राइट्स खरीद लिए हैं।
Dhurandhar Box Office Collection
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। 280 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 126.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 193.00 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फर्स्ट मंडे टेस्ट में भी फिल्म पास रही और 23.25 करोड़ का कारोबार कर लिया। फिल्म की कास्टिंग की तारीफ हो रही है, खासतौर पर रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना सब पर भारी पड़ रहे हैं।
‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है वहीं फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
