Dhurandhar Box Office Collection Worldwide Day 26 Update: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म की रिलीज को एक महीना होने वाला है मगर फिल्म की कमाई नहीं रुक रही है। फिल्म ने रिलीज के 26वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई की है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 26वें दिन 11.25 करोड़ का बिजनेस किया और अब फिल्म की कुल घरेलू कमाई 712.5 करोड़ हो गई है। चीन में रिलीज ना होने के बावजूद रणवीर सिंह अभिनीत ये फिल्म ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली एकमात्र गैर-मल्टीलिंगुअल भारतीय फिल्म है।

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अनिल शर्मा की गदर 2 (₹686 करोड़), अमर कौशिक की स्त्री 2 (₹857 करोड़), लक्ष्मण उतेकर की छावा (₹807 करोड़) और सिद्धार्थ आनंद की पठान (₹1,055 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म की नजर शाहरुख खान की जवान के रिकॉर्ड पर है, जिसने दुनियाभर में ₹1,160 करोड़ की कमाई की थी।

आने वाले हफ्तों में रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को नई रिलीज़ से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इनमें वॉर ड्रामा इक्कीस, प्रभास की द राजा साब और विजय की जननायकन शामिल हैं। निर्देशक श्रीराम राघवन ने इक्कीस की रिलीज़ को नए साल तक टाल दिया है, ताकि धुरंधर की मजबूत बॉक्स ऑफिस रफ्तार के बीच फिल्म दब न जाए। वहीं, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के मेकर्स ने अपनी रिलीज़ डेट में कोई बदलाव नहीं किया। इसकी वजह से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और इसे धुरंधर के साथ-साथ अवतार: फायर एंड ऐश के साथ भी मुकाबला करना पड़ रहा है।

अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को करना पड़ा था विरोध का सामना, बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं

आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर की स्टार कास्ट में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना शामिल हैं।