बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का जिक्र चल रहा है। इस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी इसने अपनी जगह बना ली है। ओपनिंग डे पर बेहतरीन कलेक्शन करने के बाद 9वें दिन आदित्य धर की निर्देशित फिल्म ने अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई दर्ज की। आइए जानते हैं कि पिक्चर की कुल कमाई अभी तक कितनी हो गई है?
धुरंधर के हीरो रणवीर सिंह जरूर हैं, लेकिन अक्षय खन्ना विलेन की भूमिका में भी छा गए। बता दें कि इससे पहले भी वह छावा जैसी कई अन्य फिल्मों में खलनायक के किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीत चुके हैं। खैर, धुरंधर में उनकी एक्टिंग का आलम कुछ अलग ही है। फिल्म के एक गाने पर उनका डांस स्टेप सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। खास बात है कि धुरंधर की चर्चा उनके किरदार का जिक्र किए बगैर पूरी नहीं हो सकती है। माना जा सकता है कि धुरंधर की सफलता के पीछे दमदार कहानी और स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस है।
धुरंधर ने 9वें दिन मचाया धमाल
रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर की कमाई में लगातार उछाल आ रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि किसी भी फिल्म की कमाई का आंकड़ा दिनों के अनुसार थोड़ा कम होता जाता है, लेकिन धुरंधर पर इस तरह के नियम लागू नहीं होते हैं। शनिवार के कलेक्शन को देखने के बाद इस बात को पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रमेश सिप्पी ने बताया ‘शोले’ का असली सच, शुरू में फिल्म को माना गया था फ्लॉप
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर फिल्म ने 9वें दिन 53 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही, फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 292.75 करोड़ पर पहुंच गया है। इस हिसाब से मूवी रविवार को ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। फिलहाल यह इस साल की सबसे तेजी से 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बन सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि संडे टेस्ट में फिल्म की कमाई का आंकड़ा कितने करोड़ तक पहुंचता है। रणवीर सिंह के काम को भी फिल्म के लिए सराहना मिल रही है, और यह मूवी उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह बना चुकी है।
