रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ फिल्म का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रहा है। आदित्य धर की निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर मूवी के कलेक्शन पर भी देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने धमाल मचा दिया है। आइए जानते हैं कि 7वें दिन यानी गुरुवार को कमाई के मोर्चे पर फिल्म का क्या हाल रहा?
इस साल की सबसे चर्चित मूवी की लिस्ट में धुरंधर का नाम सबसे पहले शामिल किया जाएगा। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ ही मूवी ने 2025 की कई बिग स्टारर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। रणवीर सिंह की फिल्म के हाथ गुरुवार को एक बड़ी सफलता लगी है।
धुरंधर फिल्म ने एक सप्ताह के अंदर ही 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिखाया है। इसके साथ ही, रणवीर सिंह की हालिया रिलीज ने कई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। धुरंधर की खास बात है कि इसमें अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सिनेमाघरों में यह फिल्मों लोगों को लेकर आने में सफल साबित होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: ‘हमारा प्यार सच्चा था’, प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़ीं हेमा मालिनी, बोलीं- उनके बिना जीना सीखना होगा
धुरंधर फिल्म के सातवें दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की धुरंधर ने गुरुवर यानी 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन भारत में 27 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही, मूवी ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 7 दिनों के अंदर 207.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि एक सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में कितना बदलाव देखने को मिलेगा।
ओपनिंग डे पर ही बड़ी ओपनिंग के साथ धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, और इसके बाद फिल्म ने तीसरे दिन 43 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद फिल्म की कमाई का हाल कैसा रहता है।
