रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म का क्रेज सिनेमा लवर्स के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग लगातार इसके बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इसके बारे में बात की, और फिल्म की सराहना की। हालांकि, उन्होंने फिल्म के दो सीन्स को प्रचार आधारित भी बताया। कुल मिलाकर वह धुरंधर फिल्म से इंप्रेस हुए और मूवी की तुलना आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्मों से की। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगते नजर नहीं आ रहे हैं। वीकेंड के मौके पर फिल्म हर सप्ताह बड़ी छलांग लगा देती है। खास बात है कि 30 दिन पूरे होने के बाद भी मूवी के कलेक्शन का आकड़ा डबल संख्या में देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि 31वें दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा?

धुरंधर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

धुरंधर फिल्म के जरिए रणवीर सिंह का नाम हिंदी सिनेमा के 1000 करोड़ी फिल्में देने वाले आमिर खान, शाहरुख खान जैसे सितारों की लीग में शामिल हो चुका है। फिल्म में रणवीर हीरो के रोल में नजर आए हैं, तो विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना ने तारीफ के काबिल काम किया। फिल्म से उनके एंट्री सॉन्ग की वीडियो खूब वायरल हो रही है। विवादों के बीच रिलीज हुई मूवी की दमदार कहानी और एक्टिंग ने लोगों को इंप्रेस किया है, और आज के समय में हर किसी की जुबां पर धुरंधर का नाम है।

यह भी पढ़ें: 2026 में सिनेमाघरों पर छाएंगी ये आइकॉनिक डायरेक्टर-एक्टर जोड़ियां, एक्शन से कॉमेडी तक मचेगा धमाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ने 11.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही मूवी की कमाई का कुल आंकड़ा 771.47 करोड़ पर पहुंच गया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि नेट कलेक्शन के मामले में फिल्म कब तक 800 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने में सफल साबित हो पाती है। संभावना है कि इस क्लब में भी मूवी जल्द ही अपनी जगह बना लेगी।