बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की हालिया रिलीज धुरंधर का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमा लवर्स के बीच फिल्म की चर्चा खूब चल रही है। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म ने रणवीर सिंह के स्टारडम को साबित करने का काम किया है। फिल्म में उनके काम की सभी सराहना कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तारीफ के काबिल प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि 23वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

धुरंधर ने 23 दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरे कर लिए हैं, और अभी तक फिल्म डबल डिजीट में कमाई कर रही है। इससे फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज साफ हो जाता है। 1000 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी धुरंधर का नाम शामिल हो चुका है, और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी कई बिग स्टारर मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।

सोशल मीडिया पर धुरंधर फिल्म से अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें उनके एंट्री सॉन्ग के डांस मूव्स भी शामिल हैं। यूजर्स उनके सीन को रीक्रिएट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अक्षय के किरदार को लेकर लोगों का कहना है कि हीरो के रोल पर विलेन भारी पड़ गया है। यही कारण है कि रणवीर सिंह से ज्यादा अक्षय खन्ना की चर्चा हो रही है। उन्होंने अपने किरदार की जरूरत को बड़े पर्दे पर बखूबी पूरा किया है।

यह भी पढ़ें: ध्रुव राठी ने क्या जाह्नवी कपूर पर साधा निशाना? विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर ने दी सफाई

कमाई के मोर्चे पर बात करें, तो धुरंधर की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रणवीर सिंह की फिल्म ने 17.93 करोड़ की कमाई कर ली है। खास बात है कि चौथे सप्ताह में भी मूवी की कमाई का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है, जो बेहद चुनिंदा फिल्मों के साथ ही होता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो धुरंधर ने अभी तक 665.43 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, और हालिया रिलीज किसी फिल्म की कमाई का असर इस पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।