रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का धमाका बॉक्स ऑफिस पर जारी है। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म की कहानी को सराहा जा रहा है। विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। ओपनिंग डे के बाद फिल्म ने वीकेंड से लेकर सामान्य दिनों पर भी कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। 21वें दिन यानी क्रिसम डे की छुट्टी का सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ा। आइए जानते हैं कि अभी तक मूवी की कुल कमाई कितनी हो गई है।

अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार में तारीफ के काबिल काम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी एंट्री सॉन्ग की वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं, हीरो के किरदार पर उनका खलनायक का रोल फिल्म में भारी पड़ता नजर आया। रणवीर सिंह से ज्यादा सुर्खिया अक्षय खन्ना ने अपने काम को लेकर बटोरी है।

धुरंधर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्रिसमस डे के मौके पर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, लेकिन धुरंधर की मजबूत पकड़ की वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, बात रणवी सिंह स्टारर मूवी की करें, तो क्रिसम डे के मौके पर एक बार फिर मूवी की कमाई के आंकड़े में उछाल देखने को मिली।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने 21वें दिन 26.16 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। किसी भी फिल्म के लिए 20 दिन पूरे करने के बाद इतनी बड़ी रकम कमाना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो धुरंधर ने 21 दिनों के अंदर 633.66 करोड़ की कमाई कर ली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 700 करोड़ क्लब में कब तक एंट्री कर पाएगी।

यह भी पढ़ें: तान्या मित्तल की मिमिक्री के बाद बढ़ी टेंशन, जेमी लीवर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

पाकिस्तान में भी फिल्म को लोग पाइरेसी साइट से डाउनलोड करके देख रहे हैं। इसके अलावा, प्रशंसकों के बीच फिल्म की कास्ट से जुड़े किस्से लगातार सुनने को मिल रहे हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई की रहमान डकैत की लुक को खास अक्षय खन्ना की सलाह के बाद बनाया गया।