बॉलीवुड लवर्स के बीच रणवीर सिंह की हालिया रिलीज धुरंधर का खूब जिक्र चल रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस मूवी को क्रिटिक्स और फैंस से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। विवादों के बावजूद फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैन के बावजूद भी मूवी का खुमार देखने को मिला। 20 लाख से ज्यादा बार इस मूवी को पायरेसी साइट से वहां पर डाउनलोड किया जा चुका है।

आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर फिल्में कमाई के मोर्चे पर समय के साथ गिरावट का सामना करती है, लेकिन धुरंधर पर इस तरह के नियम लागू नहीं होते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तूफान 16वें दिन भी देखने को मिला। हॉलीवुड फिल्म अवतार 3 की रिलीज का भी कोई असर धुरंधर की कमाई पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।

धुरंधर के 16वें दिन की कमाई

साल 2025 की सबसे चर्चित और ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह स्टारर मूवी ने अपनी मजबूत जगह बना ली है। हालांकि, यह बात भी सच है कि विलेन अक्षय खन्ना का किरदार हीरो के रोल पर भारी पड़ा है। सोशल मीडिया रहमान डकैत के रोल की कई वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इसमें एंट्री सॉन्ग भी शामिल है, जिसे लोग रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29 करोड़ के करीब का ग्रॉस कलेक्शन भारत में किया।

यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही छा गई 4 सहेलियों की कहानी, 7 एपिसोड में मिलेगी मौज-मस्ती की फुल डोज

16वें दिन भी धुरंधर की दीवानगी लोगों के बीच कम होती नजर नहीं आई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक मूवी ने 29 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है। खास बात है कि शनिवार को फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। कुल कमाई की बात करें, तो मूवी ने 512 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी आने वाले दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर पाएगी।