Dhurandhar Box Office Collection Day 13: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म (धुरंधर) Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने सिर्फ दो हफ्तों में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

फिल्म ने 13वें दिन ₹25.70 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में इसका नेट कलेक्शन ₹454.20 करोड़ हो गया है। इसी के साथ धुरंधर ने बाहुबली (₹421 करोड़ नेट) को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म का अगला बड़ा लक्ष्य गदर 2 है, जिसने भारत में ₹525 करोड़ की कमाई की थी। थिएटर्स में मज़बूत पकड़ को देखते हुए, ये कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही ये रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

विदेशी बाज़ारों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार है, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड ₹664 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जल्द ही ये आंकड़ा ₹700 करोड़ तक पहुंच जाएगा। जल्द ही ये फिल्म गदर 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹686 करोड़ को भी पीछे छोड़ देगी। हालांकि, इस वीकेंड फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि अवतार: फायर एंड एश (Avatar: Fire and Ash) भारत में बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो रही है, जिससे स्क्रीन शेयरिंग पर असर पड़ सकता है।

ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 13वें दिन औसतन 35.28% रही। सुबह और दोपहर के शोज़ में क्रमशः 19.48% और 34.72% की रेट दर्ज हुई, जबकि शाम और रात के शोज़ ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 41.77% और 45.14% की ऑक्यूपेंसी हासिल की। ट्रेड का मानना है कि वीकेंड और फ़ाइनल आंकड़ों के साथ ये नंबर और मज़बूत हो सकते हैं।

‘कमबैक हो गया’, धुरंधर देखकर खुश हुईं गोविंदा की वाइफ, रणवीर को बताया फेवरेट, अक्षय खन्ना को लेकर कही ये बात

धुरंधर में कई बेहतरीन सितारे हैं और सबके काम की तारीफ हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त जैसे सितारे शामिल हैं।