Dhurandhar Box Office Collection Day 12: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया है, जो बहुत कम हिंदी फिल्में कर पाती हैं। शुरुआती विवादों और आलोचनाओं के बावजूद, फिल्म ने कंटेंट, एक्शन और शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का प्यार हासिल किया और साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
12 दिनों में वर्ल्डवाइड ₹623.5 करोड़ की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 13वें दिन भारत में करीब ₹30 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ इसका इंडिया नेट कलेक्शन ₹411 करोड़ तक पहुँच गया। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹623.5 करोड़ दर्ज किया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा ₹650 करोड़ के पार जा सकता है।
दूसरा हफ्ता बना ‘धुरंधर’ की सबसे बड़ी ताकत
आमतौर पर बड़े बजट की फिल्में पहले हफ्ते के बाद रफ्तार खो देती हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया। ₹100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग वीकेंड के बाद भी फिल्म ने दूसरे वीकेंड में कलेक्शन में उछाल दिखाया और यह फिल्म दूसरे हफ्ते में ₹200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई। यह हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी सेकंड वीक फिल्म बन गई।
13वें दिन फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी 42.88% रही। खास बात यह रही कि शाम और रात के शोज़ में यह आंकड़ा 50% से ऊपर रहा, जो दर्शाता है कि फिल्म को मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और रिपीट ऑडियंस का सपोर्ट मिल रहा है।
19 बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त
रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने अब तक 19 अहम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इनमें रणवीर सिंह के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा दूसरा हफ्ता, 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली ए-रेटेड भारतीय फिल्म, दूसरे हफ्ते में ₹200 करोड़ पार करने वाली इकलौती हिंदी फिल्म और निर्देशक Aditya Dhar की सबसे बड़ी हिट फिल्म शामिल हैं।
दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन ने बदला गेम
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म की सफलता के पीछे टाइट स्क्रीनप्ले, हाई-इंटेंस एक्शन और स्टाइलिश डायरेक्शन की बड़ी भूमिका रही है।
कौन हैं धुरंधर के बड़े साहब जिससे होगी रणवीर सिंह की भिड़ंत, रिलीज़ से पहले खुला पार्ट 2 का राज़?
क्या ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटेगा?
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अब ‘धुरंधर’ की नजर अनिल शर्मा की गदर 2 पर है, जिसने वैश्विक स्तर पर ₹686 करोड़ की कमाई की थी। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
