Dhurandhar: हाल ही में आदित्य धर की फिल्म धुरंधर रिलीज हुई और लोगों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 600 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के सभी सितारों की तारीफ हो रही है खासतौर पर अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के रोल में कमाल का काम किया और लोगों की तारीफ बटोरी। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर हर दूसरी रील रहमान डकैत की है।

आचार्य प्रशांत ने इस ट्रेंड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, उनका कहना है कि इस तरह से इन लोगों को सेलिब्रेट करना गलत है। आचार्य प्रशांत ने कहा, ”हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में लोग उन लोगों को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिन्होंने 26/11 किया। आप इंस्टाग्राम या दूसरी जगह देखो लोग सिर्फ गाना ही नहीं, सभी कैरेक्टर्स मूवी के जो सेलिब्रेट किए जा रहे हैं, उन्होंने भारत को आतंकित किया था, जिन्होंने मुंबई को तबाह कर दिया, लोग बहुत खुश हैं उनसे। फिर हम खुद को भारतीय और देशप्रेमी कहते हैं।”

आचार्य प्रशांत ने आगे कहा, ”मूवी टिकट खरीदने में भी पैसे खर्च किए होंगे, फिल्म ने 500 करोड़ का बिजनेस किया है, क्या इसका पैसा मुंबई के विक्टिम्स को मिला? इस साल भी आतंकवादी हमला हुआ है। क्या हम भारतीय कभी भी अपना कोई भी अमाउंट आतंकवादी हमले के विक्टिम या उस फंड को देते हैं जो टेरर मिटाने का काम करती है। फिर हम खुद को महान देशभक्त कहते हैं। भारत में पैसे की कमी नहीं है हम गरीब नहीं है। हम सही रास्ते की तरफ जाना नहीं जानते हैं।”