Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है, फिल्म को माउथ पब्लिसिटी मिली और इसका फायदा भी देखने को मिला। दूसरे वीकेंड की कमाई पहले वीकेंड से भी ज्यादा रही और तमाम शोज़ हाउसफुल होने के बाद मिडनाइट और अर्ली मॉर्निंग शोज़ भी शुरू किए गए। फिल्म में हमजा अली मजारी के रोल में जहां रणवीर सिंह छाए हैं, वहीं रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना ने खूब तालियां बटोरीं।
फिल्म में आईएसआई हेड बने अर्जुन रामपाल बड़े साहब का जिक्र करते हैं, वहीं रणवीर सिंह भी फिल्म के क्लाइमैक्स में अपनी डायरी में बड़े साहब लिखते हैं। आखिर ये बड़े साहब कौन हैं? इसका खुलासा आदित्य धर ने पहले पार्ट में नहीं किया है बल्कि इस अहम किरदार को फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए सुरक्षित रखा है, लेकिन लोगों ने इसे आइडेंटिफाई कर लिया है।
धुरंधर की कहानी में बड़े साहब का किरदार अहम है, उसके नेतृत्व में ही भारत के संसद भवन में हमला और 26/11 में ताज अटैक हुआ था। लेकिन लोगों ने पता लगा लिया है कि बड़े साहब कोई और नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड की दुनिया का सबसे चर्चित नाम दाउद इब्राहिम है।
OTT पर रिलीज होते ही छाई 2 घंटे 28 मिनट की ये फिल्म, IMDb रेटिंग देख लगेगा झटका
दाउद इब्राहिम ही क्यों बड़े साहब हो सकता है इसकी कई वजहें सामने आई हैं। पहली वजह तो ये कि इतना बड़ा पाकिस्तानी डॉन होने के बावजूद एक बार भी उसका नाम फिल्म में नहीं आता है, जबकि उसके इशारे पर ही भारत में हमले हुए थे। दूसरी वजह ये है कि फिल्म धुरंधर का पोस्ट क्रेडिट सीन वायरल हो रहा है जिसमें दाउद इब्राहिम के किरदार का जिक्र है और इस रोल को निभाया है दानिश इकबाल ने। यानी कि पार्ट 2 में दाउद इब्राहिम और हमजा अली यानी कि रणवीर सिंह की टक्कर होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन फैंस का दावा है कि बड़े साहब कोई और नहीं बल्कि दाउद इब्राहिम ही है।
