Dheeme Dheeme Song, Flying Beast, Rasbhari Ke Papa: टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का डांस सॉन्ग ‘धीमे-धीमे’ छाया हुआ है। इस सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक यूट्यूब पर ही इस गाने को 48 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वैसे तो इस गाने को हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन हाल ही में इस सॉन्ग की नई फैन बनी हैं 2 साल की बच्ची रसभरी तनेजा (Rasbhari Taneja)। रसभरी तनेजा का ‘धीमे-धीमे’ सॉन्ग पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

2 साल की बच्ची रसभरी तनेजा का वीडियो टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। टोनी कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस वीडियो को देखकर मेरा दिन बन गया गौरव तनेजा भाई। मैं इस छोटी और प्यारी रस्सी से मिलना चाहता हूं। प्लीज इसे संभव बनाएं। मैं इस बच्ची के वीडियो लगातार देख रहा हूं।’

टोनी कक्कड़ द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर नेहा कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘oh my god! कितनी प्यारी बच्ची है।’ वहीं यो यो हनी सिंह ने रसभरी तनेजा के अंदाज में लिखा, ‘प्लीज गाना लादो।’

बता दें कि रसभरी तनेजा फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेटी हैं। गौरव यूट्यूब पर काफी फेमस हैं हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी रसभरी के नाम पर ‘रसभरी के पापा’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इस चैनल ने यूट्यूब पर सबसे तेज 1 लाख सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड भी बनाया है।

AirAsia India विवाद: गौरव तनेजा पेशे से पायलट हैं जो कि हाल ही में AirAsia India के साथ हुए विवाद के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे। गौरव तनेजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि कैसे AirAsia India यात्रियों और उसकी सुरक्षा के साथ समझौता कर रहा है। गौरव वे बताया कि सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करने के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।