50 Years Of Anand:राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ इंडियन फिल्म हिस्ट्री की सुपर क्लासिक फिल्मों में से एक है। लेकिन इस फिल्म की मेकिंग के दौरान सुपरस्टार धर्मेंद्र इस फिल्म के डायरेक्टर से बेहद नाराज हो गए थे जब उन्हें खबर हुई थी कि इस फिल्म में ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को कास्ट कर लिया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी थे। उन्होंने भी इस फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

इस फिल्म ने हंसाया भी और रुलाया भी। आज भी दर्शकों के दिल में इस फिल्म के लिए खास तरह की जगह और इमोशन्स हैं। इस फिल्म में सब कुछ परफेक्ट था। संगीत से लेकर डायलॉग और कास्टिंग तक लोगों ने हर एक चीज पसंद की। लेकिन ऋषिकेश से उस रोज धर्मेंद्र काफी खफा हो गए थे। धर्मेंद्र ने इस बारे में खुद बताया था। एक्टर ने कहा था कि वह फिल्म डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से इसलिए नाराज हो गए थे क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ नहीं, राजेश खन्ना के साथ फिल्म बनाई।

शो द कपिल शर्मा में कॉमेडियन कपिल के सामने उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने बताया था- ऋषिकेश ने मुझे इस फिल्म की कहानी तब सुनाई थी जब हम साथ में फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। हम बेंगलुरू से वापस आ रहे थे। तो उन्होंने मुझसे कहा कि हम अब ये करने जा रहे हैं और हम ये करेंगे। फिर बाद में मुझे पता चला कि फिल्म तो राजेश खन्ना के साथ शुरू कर दी गई है।

राजेश खन्ना लीड रोल में हैं। धर्मेंद्र ऋषिकेश मुखर्जी के साथ ‘सत्यकाम’ भी कर रहे थे। इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और आज भी इस फिल्म को बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है।

ऐसे में धर्मेंद्र बताते हैं कि उन्हें ऋषिकेश मुकर्जी की ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने काफी शराब पी ली और फिर आधी रात में शराब पी कर उनका नंबर डायल किया। धर्मेंद्र बताते हैं कि उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल किया और रात भर उन्हें सोने नहीं दिया।


धर्मेंद्र ने बताया- मैंने कहा तुम तो मुझे देने वाले थे ये रोल, तुमने मुझे इस फिल्म की कहानी तक बताई थी। तो तुमने वो फिल्म उन्हें क्यों दी? वो मुझे बोलते रहे- धरम सो जाओ, सो जाओ। हम सुबह बात करेंगे। वह मेरा फोन कट करना चाहते थे। वो बार बार फोन रख रहे थे और मैं बार बार फोन कर रहा था और पूछ रहा था कि क्यों किया ऐसा मुझे क्यों नहीं दिया रोल? इसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘चुपके चुपके’ और गुड्डी में काम किया। ये फिल्में भी हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्में हैं।