बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और स्टाइल से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान हासिल की है। अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्टर ने अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दूसरी ओर धर्मेंद्र की जिंदगी में एक वक्त ऐसा था, जब वह खूब शराब पिया करते थे। एक बार तो उन्होंने सेट पर रखी कैमरामैन की बियर ही पी ली थी। लेकिन एक एक्ट्रेस की खातिर धर्मेंद्र ने अपनी इस आदत को भी छोड़ दिया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस से किए गए वादे को निभाने के लिए धर्मेंद्र ने कड़ाके की सर्दी में भी शराब को हाथ तक नहीं लगाया था। यह मशहूर एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आशा पारेख थीं।

धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद आशा पारेश ने एक रिएलिटी शो में किया था। खास बात तो यह है कि शो पर उनके साथ धर्मेंद्र भी मौजूद थे। एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने मुझसे किए गए वादे की खातिर ठंड में भी शराब की एक बूंद को नहीं छुआ था।

धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए आशा पारेश ने आगे कहा, “फिल्म में एक सॉन्ग था, जिसमें धर्मेंद्र जी को पानी में डांस करना था। लेकिन जब भी धर्मेंद्र जी पानी में डांस करते, वह नीले पड़ जाते थे। उनकी यह हालत कड़ाके की ठंड के वजह से हो रही थी। जब-जब वह पानी से बाहर आते, उन्हें तुरंत ही ब्रांडी दी जाती थी।”

आशा पारेख ने धर्मेंद्र से जुड़े इस किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “जब भी उन्हें ब्रांडी ऑफर होती तो वह पहले मेरी तरफ देखते। क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने शराब पी तो मैं शूटिंग छोड़कर चली जाउंगी। गाने की शूटिंग दो से तीन दिनों तक चली, लेकिन उन्होंने मेरी खातिर शराब की एक बूंद भी नहीं पी।”

वहीं धर्मेंद्र ने भी शो के दौरान बताया था कि आशा पारेख को शराब से नफरत थी। ऐसे में वह इसकी बदबू को छुपाने के लिए ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग पर प्याज खाकर पहुंचा करते थे। इससे इतर अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उनकी शराब पीने की आदत ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर खत्म कर दिया था।

इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, “मैंने अपने शराब पीने की आदत की वजह से अपने आप को एक एक्टर के तौर पर खत्म कर दिया था। हालांकि इन दिनों मैं ड्रिंक नहीं करता हूं।” वहीं ‘आपकी अदलात’ में धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्होंने शराब को छह महीने के लिए छोड़ दिया था और अपने रुटीन के लिए बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। लेकिन ये आदत उन्हें दोबारा लग गई थी।