दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Taj – Divided by Blood का पहला लुक ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें वह शेख सलीम चिस्ती के लुक में नजर आ रहे हैं। इस अवतार में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। इस लुक को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपनी वेब सीरीज की घोषणा की, जिसपर एक यूजर ने उन्हें स्ट्रग्लिंग एक्टर बता दिया।

दरअसल धर्मेंद्र ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा था,”दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिस्ती का किरदार निभा रहा है,जो एक सूफी संत है। एक छोटा मगर अहम किरदार। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।” इसपर तमाम फैंस ने उन्हें विश किया और उनके लुक की तारीफ की। वहीं वैश्णव नाम के एक यूजर ने लिखा,”ये स्ट्रग्लिंग एक्टर की तरह बर्ताव क्यों कर रहे हैं?”

इसपर धर्मेंद्र ने बड़ा ही अच्छा रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा,”वैश्णव, जीवन एक खूबसूरत संघर्ष है, आप, मैं हर कोई संघर्ष कर रहा है। आराम का मतलब आपके खूबसूरत सपनों का अंत..आपकी खूबसूरत जर्नी का अंत।”

बता दें कि धर्मेंद्र की ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। जो मुगल साम्राज्य के पवित्र कक्षों में खेले जाने वाले उत्तराधिकार के किस्सों को बताती है। कहानी राजा अकबर के शासनकाल की है जो एक योग्य उत्तराधिकारी की तलाश में है। इसमें नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर का किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में महान राजवंश की सुंदरता और क्रूरता को दिखाया गया है।

इस वेब सीरीज को कॉन्टिलो डिजिटल ने निर्मित किया है, और यह शो ZEE5 पर रिलीज होगा। इसमें धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह के अलावा अदिति राव हैदरी अनारकली के रूप में, आशिम गुलाटी राजकुमार सलीम के रूप में, ताहा शाह राजकुमार मुराद के रूप में, शुभम कुमार मेहरा राजकुमार दानियाल के रूप में, संध्या मृदुल रानी जोधाबाई के रूप में, जरीना वहाब रानी सलीमा के रूप में, सौरासेनी मैत्रा मेहर उन निसा के रूप में और राहुल बोस मिर्जा हकीम के रूप में नजर आने वाले हैं।

सुबोध भावे, आयाम मेहता, दीपराज राणा, शिवानी टंकसले, पद्म दामोदरन, पंकज सारस्वत, दिगंबर प्रसाद और ज़ाचरी कॉफिन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।