बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आए। अपनी फिल्मों के साथ-साथ धर्मेंद्र अपनी सादगी के लिए भी खूब जाने जाते हैं। धर्मेंद्र जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे पिता भी हैं। लेकिन अपने बच्चों को लेकर एक्टर इतने स्ट्रिक्ट भी रहे हैं कि आज तक सनी देओल और बॉबी देओल को धर्मेंद्र से डर लगता है। इतना ही नहीं, सनी और बॉबी देओल अपने पिता के डर से कई बार उनके साथ बैठते तक नहीं है।
बेटों से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, धर्मेंद्र से सवाल किया गया कि क्या आपको लगता है कि आपकी पिता जी की ही यह छाप है कि आप खुद भी एक कड़क पिता हैं? इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है।
धर्मेंद्र ने इस सवाल के जवाब में आगे कहा, “यह बात बिल्कुल सही है, यहां तक कि सनी बॉबी भी मुझसे अभी तक डरते हैं। मैं चाहता हूं कि वे लोग मेरे पास बैठें, मुझसे बात करें। आज मुझे लगता है कि मेरे बाऊजी मेरे दोस्त भी होते तो कितना अच्छा होता। क्योंकि कई बार हम कुछ चीजों को बहुत याद करते हैं।”
धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं उस पल को याद करता हूं, क्योंकि मेरे ही बच्चे मेरे साथ नहीं बैठते। वे लोग बस यह कहकर चले जाते हैं कि पापा मैं शूटिंग पर जा रहा हूं। कभी मैं भी ऐसे ही किया करता था, बाऊजी को गले लगाकर शूटिंग के लिए निकल जाया करता था।”
धर्मेंद्र ने माता-पिता के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे माता-पिता को भी मेरा साथ चाहिए होता था। आज जो मुझे महसूस होता है, वह हर मां-बाप को महसूस होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपना वो दर्द भी अपने बच्चों को नहीं बता पाते हैं।”
धर्मेंद्र ने माता-पिता को याद कर एक कविता कही, “उंगली पकड़ चलना सिखाया था जिनको, कदम उनसे मिलाकर चलना मुहाल हो गया। शिकायत यही रही होगी मेरे मां-बाप की भी मुझसे, काश इस एहसास ने उस वक्त जगाया होता। आज जिस दर्द से मैं गुजर रहा हूं, मां-बाप का वो दर्द मिटाया होता।” बता दें कि एक इंटरव्यू में सनी देओल ने भी बताया था कि वह अपने पिता से इतना डरते हैं कि अगर वह देख लेते हैं कि धर्मेंद्र किसी कमरे में बैठे हैं तो वह वहां जाते तक नहीं हैं।