बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। धर्मेंद्र ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन्हें प्रोफेसर बनाना चाहते थे। लेकिन वह हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने मुंबई आने की बात सबसे पहले अपनी मां से कही थी। हालांकि धर्मेंद्र की बातें सुनते ही उनकी मां ने उनका मुंह अपने हाथ से बंद कर दिया था।
इस बात का जिक्र धर्मेंद्र ने ‘हर घर कुछ कहता है’ को दिए इंटरव्यू में की थी। धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “इसी घर में मैंने एक दफा कहा था कि मैं बॉम्बे जाउंगा मां। इस बात को सुनते ही उन्होंने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया था। उन्होंने कहा कि तेरे साथ तेरे बाऊजी मुझे भी घर से निकाल देंगे।”
धर्मेंद्र ने बताया कि मां की यह बात सुनते ही मैं चुप हो गया और सोचा कि जाने दो। मां के बारे बात करते हुए एक्टर ने आगे कहा, “मां ने देखा कि मेरे बेटे का मुंह छोटा सा हो गया है तो उनसे रहा नहीं गया। तो उन्होंने मुझसे बड़े ही प्यार से पूछा कि बेटा तुम अर्जी क्यों नहीं डाल देते।”
धर्मेंद्र ने किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “मां ने कहा कि अर्जी भेज दो, तुम दिखने में भी अच्छे हो, वो बुला लेंगे आपको। मुझे लगता है कि मेरी मां की यह आवाज भी शायद भगवान ने सुनी होगी कि कुछ ही अरसे बाद ही फिल्मफेयर में टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए एप्लिकेशन छप गई।”
बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह एक्टर बनें। धर्मेद्र ने बताया था कि मेरे एक्टर बनने के बाद एक बार मेरी मां ने कहा था कि भगवान न करे, कभी किसी का बेटा एक्टर बने।
वहीं अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र अपने माता-पिता को याद कर भावुक हो गए थे। इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी देओल और बॉबी देओल उनसे इस कदर डरते हैं कि वे लोग जल्दी उनके साथ बैठते तक नहीं हैं। ऐसे में एक्टर ने अपने माता-पिता को याद कर एक कविता भी सुनाई थी।