बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद धर्मेंद्र कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। हिंदी सिनेमा में रहते हुए उन्होंने अपने अंदाज और अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता। धर्मेंद्र के इंटरव्यू से जुड़ा एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने आजादी के दौर का भी जिक्र किया और बताया कि विभाजन के बाद वह अपने कुछ जिगरी दोस्तों से अलग हो गए थे। इंटरव्यू के दौरान यह बताते-बताते धर्मेंद्र भावुक हो जाते हैं।
धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “आठवीं कक्षा में था मैं, जब यह विभाजन हुआ। उस वक्त मेरे दोस्त थे अब्दुल जब्बार, अकरम। हम इतने प्यार से रहते थे, हमारे बीच भेदभाव भी बिल्कुल नहीं था। लेकिन अब विभाजन के बाद से अजीब सी हालत हो जाती है।”
धर्मेंद्र ने अपने शिक्षक को याद करते हुए एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, “हमारे एक मास्टर जी थे, वो सिर झुका बाजार से जा रहे थे। उस वक्त मैं जाकर उनसे लिपट गया और रो पड़ा। मैं उनसे कहने लगा कि आप छोड़कर क्यों जा रहे हो मास्टर जी, मत जाओ। लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि नहीं बेटे, हमें जाना ही पड़ेगा।”
दोस्तों के अलावा धर्मेंद्र का पहला प्यार हमीदा भी बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गई थीं। इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में किया था। धर्मेंद्र ने हमीदा को याद करते हुए बताया था, “पास जाने को जिसके, साथ बैठने को, जिसके जी चाहता था। वह स्टूडेंट थी आठवीं की और मैं छठी में पढ़ता था।”
धर्मेंद्र ने हमीदा को याद करते हुए आगे कहा, “वो पूछती कुछ और थी, मैं कह कुछ और जाता था। वो कहती उदास मत हो, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में, सब ठीक हो जाएगा। पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया। अब भी गाहे-बगाहे उसकी याद आ जाती है, एक मीठी सी चुभन जगा जाती है।”
इसके अलावा धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में एक और किस्सा भी साझा किया था। धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्होंने एक्टर बनने की बात सबसे पहले अपनी मां से कही थी। लेकिन मां ने उनकी बातें सुनते ही उनके मुंह पर हाथ रख दिया था और कहा था, “तेरे बाउजी तेरे साथ-साथ मुझे भी घर से बाहर कर देंगे।”