बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र भले ही आज फिल्मों से दूर है, लेकिन आज भी उनके फैन्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं। धर्मेंद्र से एक बार श्रीदेवी को लेकर सवाल पूछा गया था। धर्मेंद्र से पूछा था कि श्रीदेवी का जन्मदिन आने वाला है क्या आप उनके बारे में कुछ किस्से बता पाएंगे। धर्मेंद्र ने कहा था, ‘श्रीदेवी के साथ मैंने 1990 में रिलीज हुई फिल्म नाकाबंदी में काम किया था। वह बेहद अच्छी एक्ट्रेस थीं। मैं हर किसी को अपने सिर के ऊपर बैठाता हूं।’

धर्मेंद्र कहते हैं, ‘अब ये सामने वाले एक्टर पर होता है कि वह मेरी नज़रों से गिरना चाहता है या वहीं बने रहना चाहता है। श्रीदेवी के बारे में मुझे बहुत दुख होता है। वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं। श्रीदेवी की बेटियों को देखते हूं तो काफी भावुक हो जाता हूं। मैं काफी इमोशनल इंसान हूं। मैं जज्बात में बह जाता हूं। उनसे मेरा कुछ ज्यादा रहा नहीं, लेकिन वो मेरे लिए शूटिंग के दौरान घर से खाना भी बनाकर लाती थीं।

श्रीदेवी की हरकतों से परेशान हो गए थे सनी देओल: इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में सनी देओल ने इस घटना का जिक्र किया था। रजत शर्मा पूछते हैं, अगर दोबारा बेताब से अपनी जिंदगी की शुरुआत करें तो कौन-सा ऐसा स्टार है जिसके साथ आप काम नहीं करना चाहेंगे? सनी देओल कहते हैं, शुरू में हुआ करता था। हमारे साथी एक्टर ऐसे हुआ करते थे जो कैमरा के पीछे कुछ हरकत करते थे। उन्हें डायरेक्टर भी नहीं रोकता था। तब मैं चिढ़ने लग गया था।

कैमरा के पीछे कुछ ऐसा करती थीं श्रीदेवी: सनी देओल ने कहा था, उन लोगों को लगता था कि हम कुछ ऐसा कर देंगे तो इसकी एक्टिंग खराब हो जाएगी। हमारे एक्टर्स में असुरक्षा की भावना होती है। उससे फिल्म भी खराब हो जाती है। इसलिए मैं नहीं चाहता था कि ऐसे एक्टर्स के साथ काम करूं। एक बार ऐसी ही घटना श्रीदेवी के साथ हुई थी। मैं फिल्म कर रहा था और वो कैमरा के पीछे कुछ भी करती थी। एक दिन मैंने कहा कि आज तुझे नहीं छोड़ूंगा। मेरी एक आंख पीछे रहती थी। ये चालबाज़ की घटना है।