बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपनी एक्टिंग से देशभर में जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्टर को लेकर यह भी कहा जाता है कि वह जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे पिता भी हैं। लेकिन सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता से इस कदर डरते हैं कि वह जल्दी उनके साथ बैठते तक नहीं हैं। वहीं एक वक्त तो ऐसा भी था जब सनी देओल पर धर्मेंद्र बुरी तरह गुस्सा हो गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे को काफी मारा भी था। हालांकि इस बात का दुख धर्मेंद्र को अब तक होता है।
इस बात का खुलासा धर्मेंद्र ने इंडियन आइडल 10 के मंच पर किया था। दरअसल, शो पर रेपिड फायर राउंड के दौरान मनीष पॉल ने धर्मेंद्र से उनके दोनों बेटों बॉबी और सनी के बारे में सवाल किया। इसपर उन्होंने कहा कि जहां सनी मेरी बाईं आंख है तो वहीं बॉबी मेरी दाईं आंख है।
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने सनी देओल से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए कहा, “एक बार मैं सनी के लिए खेलने वाली बंदूक लेकर आया। लेकिन उस बंदूक से सनी ने घर में लगे सारे शीशों को तोड़ दिया। इस बात पर मुझे काफी गुस्सा आया और यह सारा गुस्सा सनी पर फूटा, जिससे मैंने उसे पीटना शुरू कर दिया।”
धर्मेंद्र ने बेटे के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “इस बात के बाद मुझे काफी दुख हुआ और आज भी मैं इसे सोचता हूं तो मुझे तकलीफ होती है।” बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बच्चों को लेकर कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरे दोनों बेटे मेरे साथ वक्त बिताएं, लेकिन वो लोग मुझसे इतना डरते हैं कि आज भी मेरे साथ बैठने से डरते हैं।
इससे इतर बॉबी देओल ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके करियर का सबसे बुरा दौर तब आया, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। ऐसे में उनके भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र ने उनकी काफी मदद की थी। बॉबी देओल ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैंने उनसे अच्छा इंसान कभी नहीं देखा है।