80 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भी अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो से फैंस का दिल मोह लेते हैं। धर्मेंद्र एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जो कि कभी भी इंडस्ट्री में नंबर वन बनने की होड़ में शामिल नहीं हुए। यहां तक कि उन्होंने पीआर का सहारा भी नहीं लिया। इस बारे में उन्होंने खुद एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालतत’ में जब धर्मेंद्र पहुंचे थे, तो उन्हें रजत शर्मा ने इस बारे में सवाल पूछा था कि उन्होंने कभी खुद को नंबर वन बनाने के लिए हाथ पैर क्यों नहीं मारे?
रजत शर्मा ने शो पर धर्मेंद्र से सवाल किया था- ‘धर्मेंद्र जी इतने बरस आपको लोगों ने बहुत प्यार किया। 55 साल तक 300 फिल्मों का आंकड़ा पार किया। दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कपूर, अमिताभ बच्चन एक से एक सुपरस्टार आए, आप अपनी जगह कायम हैं लेकिन कभी नंबर 1 बनने की कोशिश नहीं की? आप अपने बारे में थोड़ा कम सोचते हैं?’ इस पर धर्मेंद्र ने कहा था- ‘देखिए साहब! हमारी इस फिल्म इंडस्ट्री में ये बात निराली है कि यहां कभी कोई कुछ भी नहीं होता। और कभी कोई जैसा कोई नहीं होता। मैं तो ये कहूंगा कि इस इंडस्ट्री में ऐसे वैसे लोग बन जाते हैं कैसे कैसे, मुझे तो मैं भी न बनना आया वैसा बनूं तो कैसे!’
धर्मेंद्र ने आगे कहा था- ‘आज तो ये स्टार वो स्टार, स्टार ऑफ.. बादशाह, किंग आदि हैं। हम तीन में हैं न तेरह में हैं, मगर खुदा के बंदों की गिनती में हैं, जो खुदा को मोहब्बत, मोहब्बत को खुदा कहते हैं।’
शोहरत के शौकीन नहीं थे धर्मेंद्र: धर्मेंद्र ने शायराना अंदाज में आगे कहा- ‘जोर-ए-मोहब्बत बना लिए हैं घर दिलों में, अब दिलों से निकाले हम कहां निकलते हैं!’ धर्मेंद्र बोले- ‘मैंने कभी इतना सोचा नहीं कि मुझे ये मिल जाए मैं वो बन जाऊं। मैंने पैसे नहीं बढ़ाए लोगों की तरह। मैंने मार्केटिंग- वार्केटिंग तो की नहीं। तो मेरे दिल में यही था कि मैं लोगों के दिलों में बस जाऊं किसी तरह। लोग मुझे प्यार करने लगें। पैसे तो आ जाएंगे, न ही मुझे शोहरत की पड़ी थी। शोहरत तो नशा है साहब, चढ़ता है उतरता है। लेकिन मोहब्बत एक ऐसा जज्बा है जो दिलों में घर कर जाता है। अब ये मोहब्बत लोगों के दिलों में घर कर चुकी है तो इसे निकाल नहीं सकते।’
जब अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र ने दिलाई शोले: धर्मेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा के बहुत अच्छे दोस्त हैं। शुरुआत में अमिताभ बच्चन के साथ भी उनकी अच्छी पहचान थी। लेकिन उस वक्त अमिताभ बच्चन नए आए थे। वहीं धर्मेंद्र अपनी फिल्म में एक को-स्टार की तलाश कर रहे थे। फिल्म थी शोले। जिस वक्त फिल्म की कास्टिंग पर बात हो रही थी तब फिल्म शोले में जय के रोल के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को चूज किया गया था।
धर्मेंद्र से नाराज हो गए थे शत्रुघ्न सिन्हा!- लेकिन उन्हें इसके लिए अप्रोच नहीं किया गया था। वहीं उस वक्त अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र से कुछ रोज पहले मुलाकात की थी और कहा था कि अगर उनके लायक कोई रोल हो तो उन्हें जरुर बताएं। ऐसे में जब धर्मेंद्र को जय के रोल के बारे में पता चला कि किसी को भी इस रोल के लिए कास्ट अभी तक नहीं किया गया है तो उन्होंने शोले मेकर्स को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था।
जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म शोले में जय का किरदार निभाया था वहीं वीरू बने थे धर्मेंद्र। धर्मेंद्र ने खुद बताया था कि जब इस बारे में शत्रुघ्न को पता चला तो उन्होंने धर्मेंद्र से कहा था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? तो धर्मेंद्र ने अपने दोस्त शत्रुघ्न से कहा था कि अमिताभ उनके पास आए थे।