दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जिक्र होता है, तो उनकी फिल्म शोले का नाम सबसे पहले आता है। बॉलीवुड के गलियारों में उनकी फिल्मों से जुड़े किस्से भी खूब चलते हैं। इतना ही नहीं, उनके कुछ सॉन्ग के रीमेक भी बन चुके हैं, जो नए तरीके से पेश करने के बाद भी सुपरहिट साबित हुए। आज बात उनकी साल 1973 की फिल्म के एक गाने की कर रहे हैं, जिसे हर किसी ने पसंद किया और रीमेक बनने पर भी गाना सुपरहिट साबित हुआ था।
धर्मेंद्र का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने का काम करते हैं। यहां हम उनकी जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम लोफर है। साल 1973 में रिलीज हुई इस मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उस दौर में गानों को भी काफी गौर से सुना जाता था।
इस मूवी के सॉन्ग ‘कोई शहरी बाबू दिल ले गया’ ने लोगों को दीवाना बना डाला था। इतना ही नहीं, यह सॉन्ग मूवी के रिलीज होने के समय पर सुपरहिट रहा था। फिल्म की बात करें, तो इसमें धर्मेंद्र के रोमांटिक और एक्शन दोनों अंदाज को ही पसंद किया गया था। खास बात है कि इस सॉन्ग ने हर किसी को उस समय थिरकने पर मजबूर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs Season 3: फाइनली आ गई रिलीज डेट! सामने आए कंटेस्टेंट्स के नाम, जानिए कौन लौट रहा है इस बार
इस सॉन्ग में दो मशहूर एक्ट्रेस मुमताज और फरीदा जलाल नजर आई थीं। दोनों ने ही अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अगर आपने इस मूवी को देखा है, तो जानते होंगे कि फिल्म में इस सॉन्ग को फरीदा के किरदार की शादी के समय फिल्माया गया था। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सॉन्ग का रीमेक वर्जन हिट हुआ और सोशल मीडिया पर यह गाना आज तक ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के रीमेक वर्जन में दिव्या अग्रवाल ने लोगों का दिल जीत लिया। यूट्यूब पर गाने को 155 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर कोई शहरी बाबू पर काफी ज्यादा रील्स बनाई जाती है।
