सभी लोगों को पता होगा कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो में दोनों लंदन की किसी जगह पर हाथों में हाथ लिए एक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे थे। जिस चीज ने सबसे ज्यादा हैरान किया वो है एक्टर के पिता और बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर धर्मेंद्र द्वारा इस वीडियो को लाइक करना। जी हां आपने सही पढ़ा। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र जिन्होंने हाल ही में टेविटर पर डेब्यू किया है उन्होंने वीडियो को लाइक किया था। कमाल आर खान ने अपने ट्विटर पर डिंपल और सनी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- सनी देओल और डिंपल कपाड़िया साथ में अपने हॉलीडे को एंज्यॉय कर रहे हैं। दोनों साथ में एक खूबसूरत कपल लग रहे हैं।
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को देख रहे हैं लेकिन इसपर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। हालांकि पपरांजी ने उन्हें कई बार साथ में क्लिक किया है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री मंजिल मंजिल, गुनाह, आग का गोला, अर्जुन और नरसिम्हा में देखने को मिली है। अपनी फिल्मों के बजाए दोनों ने अपने कथित रिश्ते की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक समय ऐसा था जब दोनों शादी करना चाहते थे। कई रिपोर्टस के अनुसार दोनों शादी करने वाले थे तो कई के अनुसार दोनों शादी कर चुके थे। उस समय ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि सनी की वजह से ही जिंपल स्वर्गीय राजेश खन्ना से अलग हुई थीं।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/912911742832914433
केआरके द्वारा यह वीडियो पोस्ट करने के बाद लोगों ने इसपर अपनी अपनी राय सामने रखी थी। कुछ लोग मजाकिया अंदाज मे सनी देओल पर चुटकी ले रहें। तो कोई इस वीडियो के खिलाफ बोल रहा है।
इस वीडियो को लेकर कई लोग पॉजीटिव बोलते हुए भी दिखाई दिए जो कह रहे हैं कि इस वीडियो को इस तरह से बिना परमिशन लेना ठीक नहीं। किसी की पर्सनल लाइफ में दखल करना ठीक नहीं। तो कुछ लोग इस वीडियो को लेकर केआरके को शाबाशी दे रहे हैं कि आप कहां से ले आते हो ये सब।