दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसकी रिलीज डेट टल गई है। मगर कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से टकराव और ‘धुरंधर’ की मजबूत कमाई को देखते हुए, मेकर्स ने ‘इक्कीस’ की रिलीज टालने का फैसला किया है।

क्या है नई रिलीज डेट?

धर्मेंद्र के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इस खबर को सुनने के बाद टूट गया है। लेकिन रिलीज के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा। अब ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर की बजाय 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

मेकर्स ने किया ऐलान

मेडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसपर लिखा है, “इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। साहस से भरे नए साल की शुरुआत।”

यह भी पढ़ें: ‘केजीएफ 2’ के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के 4 साल के बेटे का निधन, लिफ्ट में फंसने से गई जान

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है,”इस साल खुद को साहस का तोहफा दीजिए। फिल्म इक्कीस का ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में आने वाला है। दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म के साथ एक नई शुरुआत हो रही है। यह भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी है। कुछ हीरो बहुत कम उम्र में शहीद हो जाते हैं। सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें। इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीवन में जिम्मेदारी पसंद नहीं’, जब ‘धुरंधर’ एक्टर अक्षय खन्ना ने बताया क्यों नहीं करना चाहते शादी

यह फिल्म दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिनका लंबी बीमारी के बाद उनका निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था। इसके साथ ही ये फिल्म अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर रिलीज होगी। अगस्त्य नंदा ने इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से डेब्यू किया था। फिल्म का निर्देशन अंधाधुन फेम श्रीराम राघवन ने किया है।