वेटेरन एक्टर अशोक कुमार (Ashoke Kumar) जिन्हें फिल्म उद्योग में उनके को-एक्टर्स और दोस्त प्यार से दादामोनी कहते हैं। वो हर साल की पहली तारीख को काम नहीं किया करते थे,ये उनकी लाइफ का नियम हुआ करता था। लेकिन उन्होंने अपना ये नियम फिल्म इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए इस नियम को तोड़ दिया था। दरअसल धर्मेंद्र ने उनसे रिक्वेस्ट की थी, जिसके बदले अशोक कुमार ने एक शर्त रखी थी कि सभी लोग फिल्म के सेट पर समय से आएंगे और नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी नहीं करेंगे।
धर्मेंद्र के कहने पर तोड़ा था अपना नियम
ये वाकया साल 1966 में आई फिल्म ‘ममता’ की शूटिंग के समय का है। धर्मेंद्र को लद्दाख के लिए निकलना था, जहां उनकी फिल्म ‘हकीकत’ की शूटिंग होनी थी। तो उन्होंने अशोक कुमार से 1 जनवरी को काम करने की रिक्वेस्ट की, जिससे वो अपनी दूसरी फिल्म के सेट पर समय से पहुंच सकें। ये किस्सा एक्टर अनु कपूर (Ashoke Kumar) ने अपने रेडियो शो ‘सुहाना सफर विद अनु कपूर’ पर साझा किया था।
धर्मेंद्र ने कहा था,”दादा प्लीज एडजस्ट कर लीजिए मुझे लद्दाख पहुंचना है।” काफी कोशिशों के बाद अशोक कुमार मान गए, लेकिन उन्होंने शर्त रखते हुए कहा,”मैं तेरे लिए अपना रूल तोड़ रहा हूं, कल टाइम पर आ जाना सेट पर। आज राज की पार्टी में मत उलझ जाना। कोई दारू नहीं पिएगा।” इस बात पर हामी भरकर धर्मेंद्र वहां से अपने होटल चले गए।
धर्मेंद्र जो सोने ही जा रहे थे कि तभी वो नए साल का जश्न देखने चले गए। वो लुंगी कुर्ता पहने हुए होटल के कमरे में जाने लगे, तभी होटल की लॉबी में चल रही पार्टी में कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें खींचकर ले गए। उन लोगों ने धर्मेंद्र को जबरदस्ती शराब पिला दी और फिर अगली सुबह तक वो नशे में थे।
नशे में धुत सेट पर पहुंचे थे धर्मेंद्र
अनु कपूर ने कहा, “जब पार्टी खत्म हुई, धर्म जी नशे में थे। उन्हें लगा कि अगर वो अपने होटल के कमरे में जाएंगे तो सेट पर नहीं पहुंच पाएंगे। तब उन्होंने तय किया कि वो मेकअप रूम में जाकर आराम करेंगे। वो सुबह के चार बजे ही मेकअप रूम में पहुंच गए। उसी समय अशोक कुमार भी सेट पर पहुंच गए और धर्मेंद्र के बारे में पूछने लगे।”
उन्हें पता चल गया कि एक्टर ने शराब पी है। जब सीन शूट किया जाने लगा, धर्मेंद्र अचानक अशोक कुमार की गोद में गिर पड़े। हाथ को जोड़ते हुए धर्मेंद्र ने अशोक कुमार से कहा,”दादा आज मुझसे नहीं हो रहा है।” इसके बाद सीनियर एक्टर ने उन्हे आराम करने का समय दिया। जिसके बाद शूट पूरा किया गया। इस फिल्म के बाद साल 1971 में अशोक कुमार और धर्मेंद्र फिल्म ‘नया जमाना’ में भी नजर आए।