बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद धर्मेंद्र कई हिट फिल्मों में नजर आए हैं। यूं तो धर्मेंद्र को उनकी सादगी और स्वभाव के लिए भी खूब जाना जाता है, लेकिन फिल्म ‘नीला आसमान’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र एक्टर महमूद पर बिफर पड़े थे। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म की शूटिंग तक बीच में ही रुकवा दी थी। इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने आजतक को दिए इंटरव्यू में किया था।
धर्मेंद्र ने इस किस्से को साझा करते हुए बताया था कि महमूद के साथ काम करने से अकसर बॉलीवुड एक्टर कतराते थे। धर्मेंद्र ने किस्से को साझा करते हुए कहा था, “वो मेरा दोस्त था और मुझसे प्यार भी बहुत करता था। एक हमारी फिल्म थी ‘नीला आकाश’। हमारा प्लेन उसमें आंधी में फंस जाता है।”
धर्मेंद्र ने इस बारे में आगे कहा, “इसी बीच महमूद ने मुझे टोकना शुरू कर दिया और बताने लगा कि ये करो वो करो। मैंने कहा कैमरा रोको और कट करो। फिर मैंने महमूद से पूछा कि यहां कैप्टन कौन है, उन्होंने कहा कि आप। फिर मैंने कहा कि आप मुझे ऐसे क्यों बता रहे हो। वह चुप हो गया। केवल मेरे साथ ही नहीं, हर हीरो के साथ वह ऐसे ही करता था।”
धर्मेंद्र ने महमूद का जिक्र करते हुए आगे कहा, “हीरो उनके साथ काम करते वक्त झिझकते थे। वह एक अच्छे कॉमेडियन थे और उनकी टाइमिंग तक जबरदस्त थी।” बता दें कि महमूद की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की थी, जिसमें वह एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे थे।
धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था, “जब भी मिलता था, माहौल खिल उठता था। तेरी याद में महमूद, मन भर आता है।” बता दें कि धर्मेंद्र और महमूद ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था, इसमें ‘आंखें’, ‘नया जमाना’, ‘जुगनू’ और ‘चंदन का पालना’ शामिल है। वहीं महमूद की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 300 फिल्मों में काम किया था।