एक्टर धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए। धर्मेंद्र के इस पोस्ट को देख कर उनके फॉलोअर्स भी काफी इमोशनल हो गए। धर्मेंद ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को लेकर पोस्ट किया था जिसमें उनकी बहादुरी और देश के प्रति समर्पण की बात कही गई थी। दरअसल, सिराज के पिता का इंतकाल हो गया, उस समय वह उनके पास नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में थे। पिता जब आखिरी सांस ले रहे थे उस वक्त वह भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में थे।

ऐसे में धर्मेंद्र ने क्रिकेटर सिराज के लिए बेहद इमोशनल होकर लिखा- ‘सिराज, मेरे बहादुर बेटे भारत के बेटे लव यू। नाज है तुझपर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे और जीत वतन के नाम दर्ज करा कर लौटे। कल तुम्हें अपने वालिद की कबर पर देख कर मन भर आया। जन्नत नसीब हो उन्हें।’

धर्मेंद्र के इस पोस्ट को देख कर फैंस भी बेहद इमोशनल होकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने कहा-सर आप का दिल बहुत बड़ा है। तो किसी ने लिखा- सर आप का बढ़प्पन, आपका ध्यान सब पर रहता है, आपके दिल में सबके लिए प्यार है। एक यूजर बोला- बेटी के जन्म लेने पर ‘विराट’ ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर देश लौट आए और पिता की मौत हो जाने के बाद भी ‘सिराज ‘ पूरी ताक़त लगाकर देश के लिए लड़ते रहे। दीपल नाम के शख्स ने कहा-सलाम है भारत माता के इस लाल को, आपके पिता की आत्मा को शांति मिले।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हफ्ते पहले ही सिराज भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली। ऐसे में उन्हें लौटने का विकल्प भी दिया गया लेकिन सिराज ने टीम के साथ रूकने और खेलने का फैसला लिया। लौटकर सिराज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके लिए ये बहुत ही मुश्किल समय रहा। वह बेहद दुखी थे। उन्होंन बताया कि – ‘मैने घर पर अपनी मां और परिवार से बात की जिन्होंने मेरे फैसले का सहयोग किया। मुझे सपोर्ट करते हुए कहा कि अब्बा का सपना पूरा करो।’