सुपरस्टार सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन अब उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है। क्योंकि बहुत जल्द सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘गदर 2’ की घोषणा कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बहुत जल्द ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। सनी देओल कई मौकों पर डांस नहीं करने का खुलासा कर चुके हैं। एक बार उनसे इसके पीछे के कारण के बारे में पूछा गया था।

टीवी होस्ट कोमल नाहटा ने सनी से उनके बेटे के बारे में सवाल पूछा था, ‘हमने सुना है आपका बेटा भी फिल्मों में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है।’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘ये सही बात है कि मेरा बेटा भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है। बहुत जल्द हम लोग उसे फिल्मों में देखेंगे। मैं अपने बेटे को कभी ये नहीं कहता कि उसे शानदार बॉडी बनानी चाहिए या डांस करना चाहिए। क्योंकि मेरे हिसाब से बहुत जरूरी है कि एक एक्टर को स्क्रिप्ट का चयन ठीक करना चाहिए और उस स्क्रिप्ट को पर्दे पर ठीक तरीके से उतारना चाहिए।’

पिता का उदाहरण: कोमल अगला सवाल करते हैं हैं, ‘हम ये मान सकते हैं कि वो अगली फिल्म में शर्ट नहीं उतारेगा। मुझे ये बहुत उत्सुकता है जानने की कि वो डांस अच्छा करता है या बस काम चलाता है।’ सनी इसके जवाब में कहते हैं, ‘मैं ठीक इंसान नहीं हूं, जिससे आप ये सवाल पूछ सकते हैं। क्योंकि मैं खुद ही कितना अच्छा डांसर हूं। मैं सोचता था कि मर्द डांस नहीं करता और लोगों को नचाता है। मैं पापा की फिल्मों को देखता था तो पीछे कई लोग डांस करते थे तो मुझे वो पर्सनालिटी अच्छी नहीं लगती थी। मैंने भी यहीं से फैसला किया था कि डांस नहीं करूंगा। मैं ये नहीं कह सकता कि मेरा बेटा बहुत अच्छा डांस या एक्टर है बस वो तो समय के साथ पता चलेगा।’

फिल्मों से दूर क्यों रहती हैं मां प्रकाश कौर? सनी देओल से एक इंटरव्यू में पूछा गया था, ‘आपकी मां प्रकाश कौर मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करती हैं, ऐसा क्यों?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘ऐसा करने के लिए उनपर किसी ने भी दबाव नहीं बनाया था। न मेरी मां को और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए कहा गया है और न ही उनपर कोई दबाव बनाया गया है। मेरी पत्नी की अपनी निजी जिंदगी है।’

बता दें, सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1983 में रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में सनी देओल, अमृता सिंह, शम्मी कपूर नज़र आए थे।