बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र का जीवन कई स्टार्स के लिए एक मिसाल है। सुपरस्टार सलमान खान तो धर्मेंद्र को अपना गुरु तक बता चुके हैं। एक बार धर्मेंद्र से पूछा गया कि आपके बारे में चर्चा है कि आप बहुत कठोर पिता हैं, बच्चों को बहुत डांटते हैं। धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए इसका जवाब देते हैं- क्योंकि मेरे पिता भी कठोर थे और वो मुझे बहुत डांटते थे। इसके अलावा धर्मेंद्र ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया था जब उनकी मां को ये पता चल गया था कि वह शराब पीकर घर आए हैं।

आजतक के टीवी शो ‘एजेंडा’ में धर्मेंद्र ने बताया था, ‘मां की हर बात बच्चों को पसंद आती है। मेरी मां जब झाड़ूं लगाती थी तो मेरा मन करता था कि मां की मदद कर दूं। मैं अपनी मां के पैर दबाता था। एक दिन मैं मां के पैर दबा रहा था तो कुछ ज्यादा देर दबाता रहा और कुछ दबाए भी ज्यादा देर होंगे। उस दिन थोड़ी मैंने ली हुई थी। मेरी मां कहने लगी कि बेटे आज तू खका भी नहीं और पैर भी बहुत अच्छे दबाए। तू पीकर इतने अच्छे पैर दबाता है थोड़ी ले लिया कर।’

बेटों के बारे में क्या बोले धर्मेंद्र: धर्मेंद्र आगे कहते हैं, ‘दरअसल उन्होंने मुझे बातों ही बातों में ये बता दिया था कि बेटा आज तूने पी हुई है। वो मुझे ये बताना चाहती थीं कि मुझे सब पता है। मैंने कहा कि नहीं मां ऐसा नहीं है। बोलीं- कोई बात नहीं, कोई बात नहीं। वो मुझे ये कहना चाहती थीं कि बेटा मत पिया कर, वो एक तरीका होता है कहने का।’ सनी और बॉबी के बारे में धर्मेंद्र ने कहा था, ‘मेरे बेटे हमेशा इंसान बनकर रहें। कहां, किसे, क्या बोलना चाहिए ये सबसे पहले पता होना चाहिए।’

पिता के बारे में क्या बोले थे सनी देओल: इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा ने पूछा था, ‘धरम जी के बारे में हमेशा ये किस्से चलते थे कि वो जब पीना शुरू करते थे तो बस पीते रहते थे। जैसे बरसात है तो पीते ही जा रहे हैं।’ इस पर सनी देओल ने कहा था, ‘पापा तो पापा हैं और पापा, पापा ही रहेंगे। वो वहां से आए हैं जहां से कोई आता नहीं है। अगर आता है तो यहां तक पहुंच नहीं पाता है। पापा जो चाहते हैं वो करते भी हैं।’