बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपने फैन्स से सीधे तौर पर जुड़े रहने और उनसे बिना किसी बैरियर के बात करने का सोशल मीडिया सबसे अच्छा तरीका है। यही वजह है कि इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स सोशल मीडिया पर हैं। यह न सिर्फ उन्हें फैन्स से रूबरू होने का मौका देता है बल्कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने में भी मदद करता है। इसी लिस्ट में अब बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक महज 3 ही ट्वीट किए हैं और यह तीनों तस्वीरें फिल्म यमला पगला दीवाना-3 से हैं। धर्मेंद्र का लोगों ने ट्विटर पर जबरदस्त वेलकम किया है। उनके सोशल मीडिया पर आने के कुछ ही घंटों बाद तकरीबन 6 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

वहीं धरम अभी तक खुद सिर्फ अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल को ही फॉलो कर रहे हैं। धर्मेंद्र की इस एंट्री पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा, अभिषेक बच्‍चन, रितेश देखमुख जैसे कई सितारों ने उनका स्‍वागत किया है। धर्मेंद्र ने यमला पगला दीवाना के शूटिंग सेट पर क्लिक की गई इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- आप सभी के प्‍यार ने मुझे आपके और नजदीक आने के लिए प्रेरित किया है… इसलिए मैं यमला पगला दीवाना के सेट से तस्‍वीरें साझा कर रहा हूं। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने पिता के माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर आने को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने लिखा- आखिरकार मैं और बॉबी पिता जी को यहां लाने में कामयाब हो ही गए। वेलकम पापा।

बॉबी देओल ने भी अपने पिता के ट्विटर पर आने की उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा- आखिरकार मेरे हीरो यहां आ ही गए… स्‍वागत है पापा। इसके अलावा अभिषेक बच्‍चन ने भी धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर स्‍वागत किया है। उन्होंने कहा- दोस्‍तों, वन ऐंड ओनली धर्मेंद्र जी का ट्विटर पर स्‍वागत करें। मालूम हो कि धर्मेंद्र जल्‍द ही फिल्‍म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ लेकर आने वाले हैं। फिल्‍म में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ नजर आएंगे। फिल्‍म साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I