बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र की प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। धर्मेंद्र ने साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। धर्मेंद्र शुरुआत से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसके लिए मुंबई आना होता है। बाद में उन्होंने मुंबई आने की जिद मां से की तो उन्हें कुछ ये जवाब मिला था-

धर्मेंद्र ने इस किस्से को याद करते हुए कहा था, ‘हम लोग शुरुआत से ही फिल्में देखते हैं। एक्टर्स लोगों ने दिलों में अपनी अलग जगह बनाते हैं। यही वजह थी कि मैं भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए एक्टर बनना चाहते था। सपने बहुत छोटे थे। मैं तो एक अच्छा-सा घर और फिएट कार खरीदना चाहता था और ये भी सुना था कि एक्टर्स को अच्छे पैसे भी मिलते हैं। अब तो खैर, उससे बहुत ज्यादा मिल गया है, लेकिन मन में अफसोस है कि एक्टिंग में वो सब हासिल नहीं हो पाया जिसकी उम्मीद की थी।’

फिल्मफेयर के साथ बातचीत में धर्मेंद्र ने मां के साथ हुई बातचीत का किस्सा भी याद किया है। धर्मेंद्र की मां उन्हें मुंबई भेजने के पक्ष में बिल्कुल नहीं थी और घर के आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे। धर्मेंद्र ने कहा था, ‘मैंने अपने एक्टर बनने की इच्छा के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं बताया था क्योंकि लोग मजाक बनाते थे। मैंने इस बारे में सिर्फ अपनी मां और चुनिंदा दोस्तों को ही बताया था। मां से मैंने कहा था कि पिता जी की तनख्वा से पैसे बचाकर मुझे दो क्योंकि मैं मुंबई जाना चाहता हूं।’

धर्मेंद्र आगे कहते हैं, ‘मेरी मां ने ये सब सुनकर मुझे कहा कि तुम सब भाई-बहनों में सबसे बड़े हो। ऐसे कैसे होगा कि तुम्हें पैसे दे दिए जाएं। मां ने कहा कि नौकरी के लिए आवेदन दे दो अगर नंबर आ जाए तो चले जाना। मैंने अखबार में फिल्मफेयर का विज्ञापन देखा जिसमें उन्हें एक एक्टर की तलाश थी। मैंने आवेदन किया और मुझे मुंबई बुला लिया गया। फिर देखते ही देखते फिल्मी सफर शुरू हो गया और मैं धर्मेंद्र बन गया।’