बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी फिल्मी दुनिया की पसंदीदा जोड़ी में से एक है। रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक में दोनों लोगों के पसंदीदा कपल हैं। फिल्मों में भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री देखने लायक होती थी। लेकिन एक बार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को झाड़ू लगाता देख उन्हें अनाड़ी कह दिया था। हालांकि, इस बात को लेकर धर्मेंद्र ने बाद में ट्वीट कर माफी भी मांगी थी।

दरअसल, हेमा मालिनी साल 2019 में संसद भवन के बाहर हाथ में झाड़ू लिये सड़क पर झाड़ू लगाती हुई नजर आई थीं। उनके अलावा कई अन्य बीजेपी नेता भी वहां मौजूद थे। इस कदम के जरिए हेमा मालिनी स्वच्छ भारत अभियान को अपना समर्थन दे रही थीं। हालांकि, झाड़ू लगाने के कारण वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं।

इस मामले को लेकर धर्मेंद्र से एक यूजर ने हेमा मालिनी के बारे में सवाल किया, “सर मैडम ने असल में कभी जिंदगी में झाड़ू उठाई है क्या?” यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “हां फिल्म्स में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थीं। मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बटाया है। मैं झाड़ू में माहिर था, मुझे सफाई से बहुत प्यार है।”


धर्मेंद्र को अपने इस ट्वीट के लिए बाद में माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो पोस्ट भी की थी, जिसमें वह कार के पास हाथ जोड़े बैठे हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “कुछ भी कह बैठता हूं, कुछ भी कल भावना को…कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग।”


अपने ट्वीट में धर्मेंद्र ने आगे लिखा, “ट्वीट बादशाह, कुछ भी किया, बात झाड़ू की भी। तौबा तौबा, कभी नहीं करूंगा। हमको माफी दे दो मालिक।” अपने इस ट्वीट को लेकर भी धर्मेंद्र काफी सुर्खियों में आ गए थे। ट्वीट से इतर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

‘द कपिल शर्मा शो’ में हेमा मालिनी ने बताया था कि एक बार वह एक्टर से फोन पर बात करते-करते ही सो गई थीं। हेमा मालिनी ने शो पर बताया कि वह काम की वजह से इतना थक गई थीं कि जब धर्मेंद्र का फोन उनके पास आया तो वह बातें करते-करते ही सो गई थीं।

स्पॉटबॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि शादी के बाद भी उन्हें धर्मेंद्र के साथ वक्त बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था। लेकिन वह जो भी समय एक्टर के साथ बिताती थीं, वह बहुत खास होता है।