80 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र का आज  8 दिसंबर को जन्मदिन है। पंजाब के फगवाड़ा के कपूर थला जिले में जन्में धर्मेंद्र का फिल्मी करियर बहुत ही रोमांचक रहा है। उन्होंने कपूरथला पंजाब से मुंबई तक का सफर बहुत मुश्किल दौरों से गुजर कर पार किया है। धर्मेंद्र 85 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी एक्टर ने अपनी पर्सनालिटी और फिटनेस को बरकरार रखा हुआ है। धर्मेंद्र के जन्मदिन के खास मौके पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर बात करते दिखते हैं।

आज की जनरेशन सलमान खान को ऑनस्क्रीन शर्ट उतारने वाला कॉन्फिडेंट एक्टर मानती है। लेकिन धर्मेंद्र सिनेमा के ऐसे पहले ऐसे एक्टर हैं जो कि ऑनस्क्रीन शर्टलेस हुए थे। इस बारे में बताते हुए धर्मेंद्र कहते हैं- ‘ये ऊपर वाले का वरदान औऱ मां बाप का अहसान है। कि जो शरीर दिया है वो उनकी बदौलत है। मैं मेहनती था, खेतों में काम करना, साइकल चलाना, 50 मील आना जाना, उससे मेरे थाइस स्ट्रॉन्ग हो गए थे। तो सलमान ने कहा कि पाजी ऐसे थाइस कैसे बनेंगे? मैंने कहा अब तो ये बन गए बेटे, ऐसे तो शायद नहीं बनेंगे। धर्मवीर में काम किया था तो ड्रैेस कुछ ऐसी थी।

धर्मेंद्र ने बताया – बचपन में जैसी जिंदगी गुजरी है, मिडिल क्लास लोअर मिडिल क्लास कुछ नहीं होता सब गरीब ही होते हैं। तो मैं गुरबत नाम की नंगी तलवार पर चलकर मेरी जिंदगी ने तवाजन सीखा है। वक्त के ये नोकीले पत्थर क्या डराएंगे मुझे।’

धरम जी को जन्मदिन मुबारक. ‘आप की अदालत’ में ज़िंदगी को लेकर जो शेर आपने सुनाए थे उन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था. मेरी दुआ है आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और इसी तरह लोगों का प्यार आप को मिलता रहे.

रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में धर्मेंद्र ने अपने फैंस से ये बातें शेयर की थीं। धर्मेंद्र के जन्मदिन के खास मौके पर ये वीडियो रजत शर्मा ने शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘धरम जी को जन्मदिन मुबारक. ‘आप की अदालत’ में ज़िंदगी को लेकर जो शेर आपने सुनाए थे उन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था. मेरी दुआ है आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और इसी तरह लोगों का प्यार आप को मिलता रहे।’