तमिल सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का शादी के 20 साल बाद तलाक हो गया है। दोनों ने 2 साल पहले अलग होने का फैसला लिया था और 27 नवंबर को चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी है। इस खबर के सामने आने के बाद धनुष के फैंस काफी निराश थे कि इसी बीच धनुष का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने पहले कहा था कि ऐश्वर्या के साथ उनकी लव मैरिज नहीं है।

शादी से पहले नहीं किया था डेट

साल 2004 में धनुष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी और ऐश्वर्या रजनीकांत की शादी का ऐलान किया था। रेडिफ की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष ने ये मानने से इनकार किया था कि उन्होंने और ऐश्वर्या ने शादी से पहले एक दूसरे को डेट किया था। उन्होंने कहा था कि वो दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे, लेकिन डेट नहीं किया। उन्होंने ऐश्वर्या को अपनी बड़ी बहन की दोस्त बताया था। उनके अलावा ऐश्वर्या की फैमिली ने भी दोनों के अफेयर की बात से इनकार किया था। धनुष ने तब कहा था, “मैं अपनी और ऐश्वर्या की शादी के लिए मीडिया का धन्यवाद करता हूं। मैं फिर से कहना चाहता हूं कि हमारी शादी लव मैरिज नहीं है।’

गौरतलब है कि ऐश्वर्या, धनुष से दो साल बड़ी हैं और इसके बारे में भी धनुष ने कहा था कि उम्र से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि ऐश्वर्या साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और लता रजनीकांत की बेटी हैं और धनुष डायरेक्टर कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के बेटे हैं।

ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष ने 2004 में चेन्नई में ग्रैंड वेडिंग की थी और 18 साल बाद साल 2022 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने के फैसले का ऐलान किया था। इनके दो बेटे हैं लिंगा और यात्रा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या और धनुष दोनों मिलकर उनकी परवरिश करेंगे। इनके तलाक से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें…