बॉलीवुड एक्टर धनुष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दक्षिण भारत की फिल्मों से की। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा है। धनुष सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ बहुत अच्छे गायक, गीतकार और निर्माता भी हैं। धनुष ने तमिल फिल्मों के माध्यम से इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है। वहीं हिंदी फ़िल्मों में धनुष ने साल 2013 में कदम रखा। बॉलीवुड में पहली फिल्म के तौर पर उन्होंने फिल्म रांझणा में काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस सोनम कपूर थीं। 28 जुलाई 1983 को जन्में धनुष को हिंदी सिनेमा में काम करते वक्त भाषा को लेकर दिक्कत आती है। धनुष की कमाई के बारे में बात करें तो, धनुष एक फिल्म के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

वह बताते हैं कि फिल्में कोई भी हो चाहे तमिल फिल्में हों या हिंदी फिल्में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरा काम एक्टिंग करने का है। लेकिन मुझे डबिंग के वक्त दिक्कत आती है। उदाहरण देते हुए वह बताते हैं कि उन्हें त, ग, ड, ढ़, बोलते हुए परेशानी होती है। इसके चलते धनुष थप्पड़ को धप्पड कहते हैं। बता दें अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते उन्होंने हिंदी फिल्म रांझणा में काम किया। साथ ही इस फिल्म में वह बनारसी स्टाइल और वहां के अंदाज में नजर आए। इस दौरान उनकी बोली भाषा भी यूपी की ही थी। धनुष बताते हैं कि उनका पहला प्यार बहुत ही खूबसूरत था वहीं उनका यह पहला प्यार दिल दुखाने वाला भी था। वह बताते हैं कि वह जब साथ थे तो वह दिन उनके खूबसूरत दिन थे।

कैमरा के आगे तो धनुष हीरो हैं हीं लेकिन लाइट्स और कैमरा की दुनिया से बाहर आते ही वह बिलकुल आम इंसान की तरह ही बिहेव रखते हैं, वह बताते हैं कि उन्हें गाना गाना बहुत अच्छा लगता है। वह शर्मीले हैं लेकिन वह मस्ती खोर और थोड़े क्रेजी भी हैं। वह खुद बताते हैं कि वह क्रेजी हैं। बता दें, कुछ समय पहले धनुष अपने ‘कोलावेरी डी’ सॉन्ग के लिए बहुत फेमस हुए थे। लोगों ने इस गाने के लिए उन्हें खासा पसंद किया था। बता दें धनुष साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं।

Happy Birthday Shruti Haasan

A post shared by DHANUSH (@insta.dhanush) on

#dhanush

A post shared by DHANUSH (@insta.dhanush) on