अभिनेता धनुष की चर्चित डेब्यू हॉलीवुड फिल्म “द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी और द फकीर” (एक फकीर का अनूठा सफर) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। तस्वीर में आप धनुष को एक हॉटएयर बलून के बाहर पांव लटकाएं बैठा देख सकते हैं। उन्होंने पीली शर्ट और नीला कोट व पैंट पहना हुआ है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह लेखक केन स्टॉक की एक किताब पर आधारित है, जिसका नाम भी “द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी और द फकीर” ही है। फिल्म के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई (भारत), ब्रुसेल्स (बेल्जियम), रोम (इटली) और पेरिस (फ्रांस) की अलग-अलग लोकेशन्स पर हुई है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए कहानी के लेखक केन स्टॉक ने वैराइटी डॉट कॉम को बताया- किताब बहुत कामयाब रही थी। इसे 36 देशों में बेचा गया था और यह बेस्टसेलर रही थी। तमाम ऐसे दृष्टिकोण हैं जिन्होंने मुझे आकर्षित किया है, जाहिर है कि इसमें कॉमेडी है, बहुत सारी कॉमेडी, कुछ काव्य भी है। यह एक जादूगर चोर की कहानी है जो भारत के मुंबई शहर में बड़ा हुआ है। गौरतलब है कि इसी साल धनुष ने फिल्म पावर पांडी से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है। वह फिल्म वीआईपी-2 में भी नजर आए थे। वीआईपी-2 में धनुष लीड रोल में थे और लीड एक्ट्रेस के तौर पर थीं काजोल। फिल्म में काजोल ने निगेटिव रोल प्ले किया था।
Here is the Exclusive First Look Poster of @dhanushkraja 's International Film – #TheExtraOrdinaryJourneyOftheFakir pic.twitter.com/79B7oPZfd4
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 1, 2017
धनुष के बारे में बात करते हुए लेखक केन स्टॉक ने कहा- सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे धनुष जैसे अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला है जो कि भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। वह एक ग्रेट एक्टर होने के साथ-साथ ग्रेट डांसर भी है। उनके काम करने का अपना ढंग है और वह बहुत चार्मिंग हैं।
. @dhanushkraja 's Intl Film #Fakir distribution rights r sold for #UK, #France, #Italy, #Spain, #Australia, #Japan, #MiddleEast & #Israel pic.twitter.com/9BLRUixEk7
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 1, 2017