दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की काजोल के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म वीआईपी-2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। खुद काजोल ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। काजोल ने लिखा- वीआईपी-2 का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। जब किसी फिल्म को कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करना हो तो आम तौर पर एक ही ट्रेलर को अलग-अलग भाषाओं में डब करके लॉन्च किया जाता है। लेकिन फिल्म वीआईपी-2 के मामले में ऐसा नहीं है। फिल्म के तेलुगू ट्रेलर में डाले गए कई कॉमेडी सीन्स इस फिल्म में नहीं हैं। यह ट्रेलर धनुष और काजोल के बीच हो रही तकरार से लबरेज है। आपको दोनों की तरफ से बोले जा रहे वन लाइनर सुनने को मिलेंगे।

ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। ट्रेलर वीडियो में आपको धनुष के ढेर सारे एक्शन सीन्स और काजोल के साथ उनकी तकरार देखने को मिलेगी। 1 मिनट 42 सेकेंड का यह ट्रेलर साइज में किसी टीजर जितना है लेकिन फिल्म की पूरी कहानी का सार यह आसानी से आपको समझा देता है। फिल्म में धनुष इंजीनियर रधुवरन और काजोल एक कॉर्पोरेट कंपनी की मालकिन वसुंधरा का किरदार निभा रही हैं। वहीं काजोल इसमें एक सफल और शातिर बिजनेस वुमन के किरदार में हैं। इस फिल्म को और ज्यादा स्पेशल बनाती है तकरीबन 20 साल बाद तमिल सिनेमा में काजोल की वापसी। इससे पहले 1997 में आई तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवू’ में काजोल नजर आई थीं देखना यह होगा कि क्या काजोल का यह कमबैक फैन्स को भी इंप्रेस कर पाता है या नहीं।

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो धनुष और काजोल के अलावा विवेक, सरन्या पोनवनन, पी समुथीरकणि, अमला पॉल, बालाजी मोहन, एम.जे श्रीराम और ऋषिकेश भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी।  रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत निर्देशित यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I