क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वे अशनीर ग्रोवर के शो राइज़ एंड फॉल में नज़र आ रही हैं, जहां उन्होंने तलाक और उनसे जुड़ी अफवाहों पर खुलकर बात की।

धनश्री और चहल का तलाक काफी चर्चा में रहा। लंबे समय तक यह कहा गया कि उनके बीच बेवफाई और एलिमनी को लेकर विवाद हुआ था। शो में अरबाज़ पटेल से बातचीत के दौरान जब इस मुद्दे पर सवाल आया तो धनश्री ने कहा – “ये सब जो तलाक को लेकर बातें की जाती हैं, ये बस बनाई हुई कहानियां हैं। मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है। बाहर की दुनिया हमेशा अफवाहें फैलाएगी, लेकिन अंदर की सच्चाई ही असली होती है। मुझे भी कई बार अपने संघर्ष लोगों को समझाने पड़े हैं।”

Also Read: ‘दीवार पर सिर पटकते थे’, ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद वेटिंग एरिया में तमाशा करते थे सलमान खान, डायरेक्टर ने बताया किस्सा

जब अरबाज़ ने इशारा किया कि चहल फिलहाल किसके साथ हैं, तो धनश्री ने उस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चहल को धोखा दिया था, तो धनश्री ने तीखा जवाब दिया – “वो तो फैलाएंगे ना फालतू बातें। उनको डर है कि अगर मैंने मुंह खोल दिया तो सारी बातें सामने आ जाएंगी। मैं अगर एक-एक सच बता दूं तो ये शो भी आपको मामूली लगेगा।”

धनश्री ने यह भी साफ किया कि फिलहाल उनका किसी रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा – “मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है। अब मुझे अपनी ज़िंदगी में किसी की ज़रूरत नहीं है। मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं।”

Also Read: ‘अपनी जिंदगी एन्जॉय करो’, पवन सिंह पर भड़की ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट, भोजपुरी सिंगर ने नयनदीप से पूछा था जेंडर से जुड़ा सवाल

उन्होंने चहल पर तलाक के बाद सम्मान न रखने का आरोप भी लगाया और कहा – “रिश्ते में रहते हुए एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखना ज़रूरी है। मैं भी चाहती तो उन्हें नीचा दिखा सकती थी, लेकिन मैंने हमेशा उनका सम्मान किया क्योंकि वे मेरे पति थे। आज भी मैं उस रिश्ते की गरिमा को समझती हूं।”

धनश्री और चहल की मुलाकात साल 2020 में हुई थी और उसी साल उन्होंने शादी कर ली थी। लेकिन 2023 में उनके अलग होने की खबरें आने लगीं और फरवरी 2025 में उनका तलाक आधिकारिक हो गया।

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का इंटरव्यू