अभिनेत्री धनश्री वर्मा रियलिटी शो Rise and Fall में प्रतियोगी के रूप में नजर आती हैं। यह उनका युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहला टीवी शो है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपने तलाक और निजी जीवन के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।
धनश्री ने बताया कि वे अभी किसी रोमांटिक रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने खुद को इस इंडस्ट्री की “फीमेल सलमान खान” तक कहा। उन्होंने कहा, “मैं अब किसी को अपनी जिंदगी में नहीं चाहती। अपने रिश्ते में मैंने बहुत कुछ झेला है।”
उन्होंने ये भी कहा कि वो दुनियाभर की औरतों के लिए मिसाल बनना चाहती हैं कि आप तलाक के बाद भी खुश रह सकती हैं और बेहतर कर सकती हैं।
Also Read: नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद फिर प्यार में हार्दिक पंड्या, इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट?
धनश्री ने तलाक और अलगाव के बारे में भी कहा, “हर किसी को अपनी स्वयं की और दूसरों की इज्जत बनाए रखनी चाहिए। मैं अपने पति को पब्लिक में बदनाम कर सकती थी, लेकिन मैंने सम्मान किया। अच्छे इंसान को दिखाना है तो अपने काम से दिखाएं, किसी को नीचा दिखाकर अपनी इमेज साफ मत करें।”
शो के हालिया एपिसोड में धनश्री के लिए चुनौतीपूर्ण पल भी आए। उन्हें दोस्त नयनदीप द्वारा अर्जुन बिजलानी को ‘Ultimate Ruler’ का उम्मीदवार चुनने के बाद धोखा महसूस हुआ। इस वजह से धनश्री रोती भी नजर आईं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार नयनदीप को शो में बदनाम होने से बचाया।
Rise and Fall हर सोमवार से रविवार MX Player पर 12 बजे और Sony TV पर 10:30 बजे प्रसारित होता है।