एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ट्रोलिंग को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वो झूठी कहानियों से परेशान नहीं होतीं, बल्कि अपना ध्यान सिर्फ अपने काम पर रखती हैं।
धनश्री और चहल इसी साल मार्च में अलग हुए थे। तलाक के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को खूब ट्रोल किया गया। तब उन्होंने चुप रहना चुना था, लेकिन अब उन्होंने अपनी बात सामने रखी है।
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने कहा कि उनके बारे में जो फेक न्यूज फैलाई गई, वो सच्चाई से बहुत दूर थीं। उन्होंने कहा, “मैं अपने विचार सबके सामने इसलिए नहीं रखती क्योंकि मुझे अपनी परवरिश और अपने संस्कारों पर भरोसा है। मैंने हमेशा शालीनता और गरिमा के साथ जीना सीखा है। मैं कभी भी किसी को नीचा दिखाकर आगे नहीं बढ़ना चाहती। इससे किसी को फायदा नहीं होता।”
धनश्री ने यह भी कहा कि वह हमेशा खुद के विकास, सेल्फ लव और अनुशासन में विश्वास करती हैं और यही उनकी ताकत है। उन्हें भरोसा है कि एक दिन उनकी सच्चाई खुद सबके सामने आ जाएगी।
अब धनश्री एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही हैं। हाल ही में वह राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ़ के गाने टिंग लिंग सजना में नजर आई थीं। जल्द ही वह तेलुगु फिल्म आकाशम दाती वस्तावा से अपना डेब्यू भी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा फोकस अपने करियर और बड़ी फिल्मों पर है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से प्यार करेंगी, तो उन्होंने कहा, “प्यार की प्लानिंग नहीं की जा सकतीं। अगर नसीब में अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं? आखिर प्यार कौन नहीं चाहता।”
बता दें, धनश्री और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और कुछ समय डेटिंग के बाद उन्होंने शादी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला और उन्होंने 5 फरवरी 2025 को आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी।
जहां धनश्री अभी सिंगल हैं वहीं युजवेंद्र चहल अक्सर आरजे महविश के साथ नजर आते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ डिनर डेट से लेकर इंस्टा स्टोरी तक में नजर आते हैं। हालांकि युजवेंद्र और महविश दोनों ने ही इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है।