मशहूर कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा हाल ही में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस हाल ही में युजवेंद्र चहल संग तलाक की वजह से लाइमलाइट में आई थीं। इस कपल ने शादी के 5 साल बाद अलग होने का फैसला किया था जिसके बाद धनश्री को काफी ट्रोल भी किया गया था। लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा अब एक्ट्रेस ने कहा है कि वो तलाक के बाद पूरी तरह से बदल गई हैं।
धनश्री और युजवेंद्र के बीच तलाक की पुष्टि इस साल की शुरुआत में हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब खुद को प्रियॉरिटी देती हैं। तलाक के बाद उनके ऊपर बहुत सी निगेटिविटी आई लेकिन वो इन सब चीजों को इग्नोर करती हैं और पूरी मजबूती के साथ दूसरों को प्रेरित करती हैं।
युजवेंद्र और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद से ही उनके बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थीं। मार्च में दोनों ने तलाक की पुष्टि कर दी थी।
The Times of India को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में धनश्री ने कहा कि ट्रोलिंग से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने खुद को “भीतरी ताकत” से घेर लिया है और अब बाहरी बातों का उन पर असर नहीं होता। उन्होंने कहा, “निगेटिविटी और ट्रोलिंग” ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा से मेहनती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी ज़िंदगी का तरीका पूरी तरह बदल लिया है। धनश्री ने कहा कि वो खुद से प्यार करती हैं और एक्सरसाइज, आंतरिक शक्ति और अच्छा खाने के साथ व्यायाम पर फोकस रति हैं। वो उन लोगों के बीच रहती हैं जो उन्हें प्यार और इज्जत दें।
इस मुश्किल समय में, धनश्री ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं को अपने काम और डांस के ज़रिए बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि मैंने ज़्यादा लोगों को प्रेरित किया है कि वे ताकत को अपनी रक्षा और हथियार बनाएं।” उन्होंने आगे कहा कि जो भी चुनौतियाँ उन्होंने हाल ही में झेली हैं, उसने उन्हें और बेहतर बनने में मदद की है। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी सीख यह है कि आत्मनिर्भरता कितनी जरूरी है, और मेरे माता-पिता ने मुझे एक मजबूत बेटी बनाकर पाला है। यह आत्म-खोज और विकास का समय रहा है।”
धनश्री ने यह भी कहा कि उन्हें अब अपने बारे में कोई गलतफहमी दूर करने में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि इससे और ज़्यादा अटकलें लगाई जाती हैं। उन्होंने कहा, “प्यार ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।”
हाल के हफ्तों में, यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि युजवेंद्र चहल RJ महवश को डेट कर रहे हैं। उन्हें कई बार एक साथ देखा गया है, और महवश ने भी सोशल मीडिया और इंटरव्यू में इस बारे में कुछ हल्की-फुल्की बातें कही हैं।
तलाक की खबरों के बाद, धनश्री को ऑनलाइन काफी निशाना बनाया गया, जब यह रिपोर्ट आई कि चहल से उन्होंने 5 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता (alimony) मांगा है। चहल ने इस पर इनडायरेक्टली जवाब दिया वो कोर्ट से निकलते हुए एक टीशर्ट पहने दिखे, जिस पर लिखा था “Be your own sugar daddy” जिसका मतलब है खुद के लिए खुद ही अमीर बनो।