पवन सिंह ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को बीच में ही छोड़ दिया है, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं। शो में पवन सिंह के साथी कंटेस्टेंट्स उनकी विदाई के दौरान भावुक हो गए। धनश्री वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल था। पवन जो शो में अक्सर धनश्री के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे थे, अब उनके जाने पर धनश्री ने भी कुछ ऐसा कहा जिसका सोशल मीडिया पर काफी जिक्र हो रहा है।

पवन से किया साड़ी पहनने का वादा

पवन सिंह ने शो में धनश्री से कहा था कि वो साड़ी और बिंदी लगाकर खूबसूरत दिखेंगे। इतना ही नहीं पावर स्टार ने मेकर्स से अपील भी की थी कि वो धनश्री के लिए साड़ी-बिंदी भेजें। धनश्री ने उनके जाते-जाते वादा किया कि वो एक दिन साड़ी जरूर पहनेंगी। इमोशनल होकर धनश्री ने पवन सिंह से कहा, “पवन जी, आप घर में सबके साथ बहुत इज्जत से बात करते थे। आप घर का माहौल अच्छा बनाकर रखते थे। हम आपको मिस करेंगे। आप सिर्फ दो हफ्ते हमारे साथ रहे, लेकिन आपने साबित कर दिया कि मुश्किल गेम को दिल से खेला जा सकता है। पवन जी, अब मेरी तारीफ कौन करेगी? जैसी आपकी इच्छा थी, एक दिन मैं साड़ी जरूर पहनूंगी।”

पवन सिंह ने शो छोड़ने से पहले अपने साथी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कभी भी शो के प्रतियोगी नहीं थे, बल्कि कुछ समय के लिए ही शो में आए थे। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें धनश्री और आकृति नेगी काफी दुखी नजर आ रहे हैं। पवन सिंह की मां उन्हें लेने आईं और पवन ने सभी को ढेर सारा प्यार देकर शो से विदाई ली। उन्होंने कहा, “मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं इस शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए। लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा। मैं यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए। हंसकर-हंसाकर खेलिए। जय हो”

यह भी पढ़ें: ‘पल्स चल रही थी’, पराग त्यागी ने बताया क्या हुआ था शेफाली जरीवाला के निधन वाली रात, बोले- बॉडी पूरी छोड़…

पवन ने भी किया वादा

पवन सिंह ने अपने को-कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो लोग जब भी उन्हें याद करेंगे पवन उनके लिए समय निकालकर आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा के लिए थोड़ी जा रहा हूं। मैं ये भी कह रहा हूं कि पेंट हाउस से या बेसमेंट से जब भी इस भाई को आप सब दिल से याद करेंगे, तो मैं कोशिश करूंगा कि कोई भी काम दो दिन के लिए रोककर आप सभी से मिलने आ जाऊं।”

यह भी पढ़ें: बिना लाइफ जैकेट पहने पानी में कूदे थे जुबीन गर्ग, कैमरे में कैद हुआ सिंगर का आखिरी पल

पावर स्टार ने क्यों छोड़ा शो?

भोजपुरी पावर स्टार ने ये शो क्यों छोड़ा इसकी वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके फैंस इस बात से काफी नाराज हैं। पहले दिन से ही उन्होंने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया था और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी दोस्ती भी काफी गहरी हो गई थी।