श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्ववी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धड़क’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म से वह अपने बॉलीवुड करियर की पारी शुरू करने जा रही हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी हैं। ईशान-जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुड़े हुए हैं। इसके चलते दोनों आए दिन किसी न किसी इवेंट में अपनी फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म धड़क से एक डायलॉग प्रोमो सामने आया है।

इस प्रोमो में जाह्नवी और ईशान की परफॉर्मेंस देखने लायक है। फिल्म के डायलॉग प्रोमो में ईशान को चोट लगी है और वह दर्द से कराह रहे हैं। वहीं मां के कहने पर भी वह चुप नहीं होते। लेकिन जैसे ही वह धड़क एक्ट्रेस को देखते हैं वैसे ही उनका दर्द कहीं गायब हो जाता है। फिल्म में जाह्नवी और ईशान एक दूसरे के प्रेमी प्रेमिका का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही है। इसके चलते इस न्यूकमर जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस डायलॉग प्रोमो को अब तक यूट्यूब पर 363,966 लोग देख चुके हैं।

बता दें, ये फिल्म मराठी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है। इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला। अब ईशान और जाह्नवी स्टारर इस फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है कि इस फिल्म को भी सैराट की तरह ही दर्शकों का प्यार मिलेगा। फिल्म के अब तक दो गाने सामने आ चुके हैं पहला- धड़क टाइटल ट्रैक और दूसरा जिंगाट। दोनों ही गानों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/