साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने शादी कर ली है। देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) संग शादी की है। शादी की तस्वीरें शेयर करके देवोलीना ने सभी की उत्सुकता शांत कर दी है, क्योंकि सभी जानना चाहते थे देवोलीना ने आखिरकार किससे शादी की है।
एक्ट्रेस ने कल शाम अपने हल्दी समारोह से तस्वीरें शेयर की तो फैंस हैरान रह गए, पिछले महीने ही एक्टर विशाल सिंह के साथ उनकी सगाई की खबरें वायरल हुई थीं और बाद में पता चला वो सब एक गाने के लिए था। इसलिए इस बार भी लोगों को शक था कि क्या देवोलीना सच में शादी कर रही हैं या फिर ये भी उनके किसी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। लेकिन अब देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके खुद खबर की पुष्टि कर दी है।
देवोलीना ने पति संग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- और हां मैं गर्व से कह सकती हूं मैं शोनू की हो गई, चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। तुम मेरे सभी दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हो। आई लव यू शोनू। खूब सारा प्यार आप सभी को, हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखिएगा, और आशीर्वाद बनाए रखिए। द मिस्टीरियस मैन और फेसम शोनू और तुम सबके जीजा।
शाहनवाज शेख जिम इंस्ट्रक्टर हैं। जब वह बिग बॉस 13 में थीं, तो उन्होंने बताया था कि बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड है। लोनावाला में हुई थी शादी एक सुपर इंटिमेट अफेयर था। शादी में विशाल सिंह और भाविनी पुरोहित जैसे कुछ ही दोस्त शामिल हुए हैं। तस्वीरों में उनकी मां, अनिमा और कुछ दोस्तों को देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने शादी के लिए शाका-पोला के साथ कलीरें पहना था जो बंगाल में एक विवाहित महिला की निशानी है। कपल पहले ही रजिस्ट्री वेडिंग कर चुका था।