‘साथ निभाना साथिया’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने फैंस को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी लगे हुए और अब दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख फैंस सोच में पड़ गए हैं।

उनके कथित बॉयफ्रेंड विशाल सिंह (Vishal Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें देवोलीनी पीले रंग की ड्रेस में फूलों से बनी ज्वेलरी पहने हुए हैं और उन्हें हल्दी लगी है। वीडियो में विशाल उन्हें गले लगाकर बैठे हैं और देवोलीना ‘हुआ छोकरा जवान रे’ गाने पर नाच रही हैं।

इसके अलावा देवोलीना की हल्दी की रस्म वाली तस्वीर सामने आई, जिसमें विशाल उन्हें हल्दी लगा रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को देख कयास लगा ही रहे थे कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ रील और तस्वीर शेयर की हैं। जिनमें वह दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। जिसे देख ये साफ हो गया है कि एक्ट्रेस शादी कर रही हैं।

देवोलीना ने जो तस्वीरें स्टोरी पर शेयर की हैं, उन्में वह लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया है। एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की जिसमें वह अपने हाथ की मेहंदी और चूड़ियां दिखा रही हैं। देवोलीना की मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर ‘दुल्हन’ लिखा हुआ है।

बता दें कि इस वक्त फैंस के लिए उनकी तस्वीरों पर यकीन करना जरा मुश्किल हो रहा है। दरअसल एक्ट्रेस इससे पहले भी इस तरह की तस्वीर शेयर कर चुकी हैं। कई महीनों पहले देवोलीना ने वीडियो और तस्वीर शेयर की थीं, जिनमें विशाल उन्हें अंगूठी पहनाते हुए प्रपोज कर रहे थे। हालांकि बाद में कहा गया कि ये उनके म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का एक तरीका था।

गौरतलब है कि देवोलीना और विशाल सिंह ‘साथ निभाना साथिया’ में देवर भाभी के किरदार में नजर आते थे। तभी से दोनों के अफेयर को लेकर चर्चा होती है। हालांकि एक्टर्स ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे से दूरी बना ली थी। देवोलीना ने बिगबॉस 13 में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने विशाल का नाम लिए बिना कई बाते अपने दोस्तों से की थी। शो के बाद एक्टर्स दोबारा पास आ गए और दोनों को ज्यादातर मौकों पर एकसाथ देखा जाता है।